Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी जानकारी, भारत में नहीं होगा टी20 विश्व कप का आयोजन

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jun 2021 07:46 PM (IST)

    सोमवार को इसके आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चल रही अकटलों पर विराम लगा दिया। बोर्ड की तरफ से यह बात साफ कर दी गई है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं कराया जाएगा।

    Hero Image
    वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सौरव गांगुली और जय शाह- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी। सोमवार को इसके आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चल रही अकटलों पर विराम लगा दिया। बोर्ड की तरफ से यह बात साफ कर दी गई है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं कराया जाएगा। इसे कोरोना महामारी को देखते हुए यूएई में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बीसीसीआइ से अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पीटीआइ से कहा, "हमने आधिकारिक तौर पर आइसीसी के इस बात की जानकारी दे दी है कि टी20 विश्व कप को युनाइटेड अरब अमीरात में शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी की चीजों को भी देखा जा रहा है।"

    दैनिक जागरण ने पांच जून को ही बता दिया था कि इस बार विश्व कप भारत की जगह यूएई में होगा। बीसीसीआइ इस प्रमुख प्रतियोगिता का मेजबान बना रहेगा। गांगुली से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट 17 अक्टूबर को ही शुरू होगा तो उन्होंने कहा, "हम कार्यक्रम को कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे। 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा और इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है।"

    वहीं एएनआइ से बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा, हम आज आइसीसी को इस बात की जानकारी दे देंगे कि टी20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट कर रहे हैं। टू्र्नामेंट के आयोजन की तारीख क्या होगी इसको लेकर आइसीसी के फैसला करना होगा।

    गौरतलब है पिछले हफ्ते ही बीसीसीआइ की तरफ से इस बता को लेकर जानकारी दी गई थी कि जो भी होगा जल्दी ही बताया जाएगा। आइसीसी की तरफ से विश्व कप के आयोजन को लेकर 28 जून तक बीसीसीआइ को अपना फैसला लेना था। बोर्ड की तरफ से कोरोना से पैदा हुआ मौजूदा हालात पर चर्चा के बाद इसे भारत के बाहर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है।  

    कोरोना की वजह से ही भारत में आयोजन हुए इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। 19 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच यूएई में ही आइपीएल के बाकी बचे हुए 31 मैचों का आयोजन किया जाना है। 17 अक्टूबर से आइसीसी के टी20 विश्व कप को कराए जाने की खबर है.