Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC T20 Ranking's: रैंकिंग में नंबर वन पर बरकरार सूर्यकुमार यादव, विराट को हुआ नुकसान

    ICC T20 Rankings आइसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में एक बार फिर भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमाय यादव अपने नंबर वन की पोजिशन बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 895 अंकों के साथ यह स्थान कायम रखा है।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Wed, 23 Nov 2022 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    ICC T20 Ranking's: सूर्यकुमार यादव, नंबर वन टी20 बल्लेबाज(डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आइसीसी द्वारा जारी टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने नंबर वन की पोजिशन को बरकरार रखा है। टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी थी और 2 मैच में उन्होंने एक शतक सहित 124 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही कारण है कि ताजा रैंकिंग में वह अपने करियर के बेस्ट 895 प्वाइंट पर पहुंच गए हैं। किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा हासिल किया गया यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्वाइंट है। सबसे अधिक प्वाइंट हासिल करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 897 प्वाइंट हासिल किया था और नंबर वन बने थे।

    दूसरे नंबर पर 836 प्वाइंट के साथ मोहम्मद रिजवान बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर 788 प्वाइंट के साथ डेवॉन कॉनवे और चौथे नंबर पर 778 प्वाइंट के साथ बाबर आजम बने हुए हैं।

    इसके अलावा इस रैंकिंग में ईशान किशन ने 10 स्थानों की छलांग लगाई है और वह अब 33वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 13वें नंबर पर खिसक गए हैं।

    न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने एक स्थान की छलांग लगाकर नंबर 7 पर जगह बना ली है, जबकि केन विलियमसन 5 स्थान की छलांग लगाकर 35वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा टॉप 10 में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है।

    गेंदबाजी की रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा नंबर वन पर जबकि राशिद खान और आदिल रशीद क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। टॉप 10 गेंदबाजों में भारत का एक भी गेंदबाज नहीं है। ऑलराउंडर की रैंकिंग में शाकिब-अल-हसन पहले नंबर पर जबकि न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: T20I सीरीज को लेकर वसीम जाफर ने कहा, सूर्या-सिराज ने लूटी महफिल तो पंत पर था दबाव

    IND vs NZ: बल्लेबाज नहीं; युवा गेंदबाजों के लिए याद किया जाएगा, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज