Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 Playing 11: ICC ने चुनी वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग-11, भारत के स्टार को बनाया कप्तान, तो Pat Cummins को किया नजरअंदाज

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 02:45 PM (IST)

    World Cup 2023 Final आईसीसी ने अपनी प्लेइंग-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को नजरअंदाज किया गया। आईसीसी द्वारा चुनी गई प्लेइंग-11 में कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें रोहित शर्मा विराट कोहली केएल राहुल रवींद्र जडेजा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल किया हैं।

    Hero Image
    ICC World Cup 2023: आईसीसी ने चुनी World Cup 2023 की बेस्ट प्लेइंग-11

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023 Playing 11: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्श बेमिसाल रहा।टीम इंडिया ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ट्रॉफी जीतने के अरमानों पर पानी फेरा और कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस बीच फाइनल मैच के बाद आईसीसी ने विश्व कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग-11 का एलान किया। करीब डेढ़ महाने तक चले इस मेगा इवेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।

    ICC ने चुनी World Cup 2023 की बेस्ट प्लेइंग-11, रोहित शर्मा को बनाया कप्तान

    दरअसल, आईसीसी ने अपनी प्लेइंग-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को नजरअंदाज किया गया। आईसीसी द्वारा चुनी गई प्लेइंग-11 में कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल किया हैं।

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final: ‘हद होती है बेशर्मी की…’ Mitchell Marsh ने पैर रखकर किया World Cup Trophy का अपमान, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लताड़ा

    जबकि 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेलार्ड कोएत्जी को रखा गया है। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। वहीं, कंगारू टीम की तरफ से एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल को भी प्लेइंग-11 के लिए चुना गया।

    World Cup 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11

    क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरेल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जम्पा और मोहम्मद शमी।

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final: हर चेहरा उदास, जुबां खामोश! फाइनल हारने के बाद ऐसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल, फिर आखिरी बार दिया गया ये अवॉर्ड