ICC Rankings में रोहित ने विराट को पछाड़ा, कुलदीप-जडेजा को बंपर फायदा; रचिन ने लगाई 14 स्थानों की छलांग
ICC ODI Rankings Latest Updates भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में बदलाव देखने को मिले है। आईसीसी द्वारा शेयर की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2 स्थानों की छलांग लगाई हैं। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को बंपर फायदा मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। ICC ODI Rankings Latest Update:भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
फाइनल मैच में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेली और टीम की जीत की नींव रखी। रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने भी अहम योगदान दिया।
अब भारत के चैंपियन बनने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में बदलाव देखने को मिले है। आईसीसी द्वारा शेयर की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2 स्थानों की छलांग लगाई हैं। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को बंपर फायदा मिला। आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को फायदा मिला है।
ICC ODI Rankings में Rohit Sharma ने विराट को पछाड़ा
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Jumps to 3rd Spot in ICC ODI Rankings) को दो स्थानों का फायदा मिला और वह अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें इस पारी का इनाम आईसीसी से मिला है।
रोहित ने आईसीसी बैटिंग वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़कर नंबर-3 का स्थान हासिल किया। आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग के टॉप पर शुभमन गिल 784 रेटिंग के साथ मौजूद है, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम 770 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है।
नंबर 3 पर रोहित शर्मा 756 रेटिंग और साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए। विराट कोहली भी एक स्थान का घाटा झेलकर पांचवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: 'ट्रॉफी शतक से बढ़कर', Rohit Sharma ने टीम इंडिया के लिए किया बड़ा त्याग; कप्तान ने खुलकर बताई अपनी प्लानिंग
ICC ODI Batter's Rankings में टॉप-10 में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल
आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। शुभमन गिल पहले स्थान पर, रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर, विराट कोहली पांचवें पायदान पर और श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर मौजूद हैं।
नंबर-1 पर भारत के शुभमन गिल
ICC ODI Bowling Rankings में कुलदीप-जडेजा को फायदा
आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में कुलदीप यादव को तीन स्थान का फायदा मिला और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 6 स्थानों की छलांग लगाकर दूसरा पायदान हासिल किया है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 616 रेटिंग के साथ तीन स्थानों का फायदे के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत की जीत के नायक रहे 'Gautam Gambhir', हेड कोच के मास्टर प्लान ने हिटमैन ब्रिगेड को बनाया चैंपियन
मोहम्मद शमी को 2 स्थानों का नुकसान हुआ है और वह 13वें पायदान पर मौजूद हैं।न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 10 स्थानों की छलांग लगाकर 18वां पायदान हासिल किया।
नंबर-1 पर श्रीलंका के महेश तीक्षणा
ICC ODI Allrounder's Rankings में जडेजा को नुकसान, रचिन को फायदा
आईसीसी वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 7 स्थानों की छलांग लगाकर सातवां पायदान हासिल किया। रचिन रवींद्र ने 8 स्थानों का फायदा हासिल करते हुए आठवां पायदान पर एंट्री की। रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा। वह 10वें पायदान पर हैं।
नंबर-1 आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में अजमतुल्लाह उमरजई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।