Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Rankings में Abhishek Sharma ने लगाई लंबी छलांग, संजू-सूर्या समेत इन्होंने झेला तगड़ा नुकसान

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 03:58 PM (IST)

    ICC Rankings Update अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20I रैंकिंग में 38 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20I मैच में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा था। 24 साल के अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए थे। टी20 इंटरनेशनल में इस शतक के साथ उन्होंने सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    Hero Image
    ICC Rankings में Abhishek Sharma और ट्रेविस हेड को तगड़ा फायदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Rankings Update: अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20I रैंकिंग में 38 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20I मैच में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा था। 24 साल के अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 इंटरनेशनल में इस शतक के साथ उन्होंने सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्हें इस तूफानी पारी का इनाम मिला है। आईसीसी रैंकिंग में अभिषेक शर्मा अब बैटर्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बरकरार हैं।

    ICC Rankings में Abhishek Sharma और ट्रेविस हेड को तगड़ा फायदा

    साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma ICC Rankings) ने बेहद कम समय में शानदार उपलब्धियां हासिल कर ली। उन्होंने इंग्लैंड के खिवलाफ तूफानी शतक ठोककर तबाही मचाई। अभिषेक शर्मा ने 38 स्थानों की छलांग लगाकर आईसीसी बैटर्स रैंकिंग में दूसरा पायदान हासिल कर लिया हैं।

    उनका रेटिंग प्वाइंट 829 है। वहीं, ट्रेविस हेड नंबर-1 पर 855 रेटिंग के साथ मौजूद है। तीसरे स्थान पर तिलक वर्मा है, जिन्हें एक स्थान का घाटा हुआ है। इंग्लैंड के फिल साल्ट भी एक स्थान का नुकसान झेलकर चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, बाबर आजम और पाथुम-मोहम्मद रिजवान को भी एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है।

    यह भी पढ़ें: ICC Rankings में Adil Rashid बने नंबर-1 बॉलर, वरुण चक्रवर्ती ने लगाई 25 स्थानों की छलांग; इन स्टार्स ने झेला नुकसान

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पांच स्थानों के फायदे के साथ 51वें पायदान पर हैं, जबकि रिंकू सिंह को भी पांच स्थानों का फायदा हुआ। शिवम दुबे 38 स्थानों की छलागं लगाकर 58वें पायदान पर हैं।

    इन भारतीय खिलाड़ियों को हुआ तगड़ा नुकसान

    यशस्वी जायसवाल को आईसीसी T20I बैटर्स रैंकिंग में 3 स्थानों का नुकसान हुआ। वह अब टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। यशस्वी 671 रेटिंग के साथ 12वें पायदान पर है। रुतुराज गायकवाड़ को पांच स्थानों का नुकसान हुआ और वह 21वें पायदान पर है। संजू सैमसन को 5 स्थानों का घाटा हुआ और वह 34वें स्थान पर क्विंटन डिकॉक के साथ मौजूद हैं। शुभमन गिल तीन स्थानों का नुकसान झेलकर 41वें स्थान पर हैं।

    यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma Net Worth: आलीशान घर, महंगी गाड़ियां, अकाउंट में करोड़ रुपये; किसी सुपरस्टार से कम नहीं अभिषेक शर्मा

    ICC T20I Bowling Rankings: वरुण-रवि बिश्नोई ने भी लगाई छलांग

    इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी बैटर्स रैंकिंग में 3 स्थानों की छलांग लगाई। रवि बिश्नोई पांच स्थानों की छलांग के साथ छठे स्थान पर हैं। अर्शदीप सिंह को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। अक्षर पटेल को दो स्थानों का नुकसान हुआ और वह13वें पायदान पर हैं।

    ICC T20I All rounders Rankings: हार्दिक नंबर-1 की कुर्सी पर शुमार

    आईसीसी टी20I ऑलराउंडर्स रैंकिंग में हार्दिक पांड्या 251 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर मौजूद हैं। नेपाल के दीपेंद्र सिंह दूसरे पायदान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस स्टोइनिस और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी एक-एक स्थानों की छलांग के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर क्रमश: शुमार हैं।