Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs AUS: पैट कमिंस को चिढ़ाना विंडीज गेंदबाज को पड़ा भारी, आईसीसी ने काटी जेब, जमकर लगाई लताड़

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 05:04 PM (IST)

    वेस्टइंडीज के गेंदबाज को विकेट लेकर जश्न मनाना भारी पड़ गया और आईसीसी ने इस खिलाड़ी की मैच फीस में कटौती कर जमकर फटकाई भी लगाई है। 

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार लड़ाई लड़ी है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 92 रनों पर ही गिरा दिए हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर है और इसी बीच विंडीज टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। उसके एक खिलाड़ी की आईसीसी ने जमकर लताड़ लगाई है और उसकी जेब भी काटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में महज 180 रनों पर ढेर कर दिया था। मेजबान टीम अपनी पहली पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 190 रनों पर आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर करते हुए 92 रन बना लिए हैं और 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

    जेडन सील्स पर लगा जुर्माना

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उसके पांच बल्लेबाजों को आउट करने वाले जेडन सील्स ने कुछ ऐसा कर दिया था जो आईसीसी को पसंद नहीं आया है। इसे लेकर आईसीसी ने उन पर जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को आउट करने के बाद जो जश्न मनाया था उस पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया। सील्स पर आईसीसी के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का आरोप है जिसमें खिलाड़ी द्वारा ऐसी भाषा, एक्शन या हरकत करना है जो दूसरी टीम के खिलाड़ी को उकसा सकता है।

    सील्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया है। इसी कारण कोई आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। सील्स पर ये आरोप मैदानी अंपायर रिचार्ड केटलबोरो और नीतिन मेनन के अलावा थर्ड अंपायर एड्रियान होल्डस्टॉक ने लगाए थे।

    सील्स और कमिंस के बीच क्या हुआ था?

    सील्स ने 55वें ओवर में पैट कमिंस को आउट कर दिया था। इसके बाद सील्स ने आक्रामक रवैया दिखाया था और कमिंस को वापस पवेलियन जाने के लिए इशारा किया था। इसी कारण सील्स पर ये जुर्माना लगाया गया है। मैच रोमांचक मोड़ पर है और तीसरे दिन इसका फैसला भी आ जाए तो हैरानी नहीं होगी।