Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Rankings: जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ने 14 स्थान की लगाई लंबी छलांग, बांग्लादेश के खिलाड़ियों की भी हुई चांदी

    जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी टेस्ट क्रिकेट में 700 अंक का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे जिम्बाब्वे के गेंदबाज हैं। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। टॉप-10 में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 30 Apr 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    ब्लेसिंग मुजरबानी ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई 14 स्थानों की छलांग। फोटो- ICC

     स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने आईसीसी मेंस टेस्ट गेंदबाजी की ताजा रैंकिंग 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। मुजरबानी 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेकर लंबे कद के दाएं हाथ के गेंदबाज ने गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार किया और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 705 अंक पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह टेस्ट क्रिकेट में 700 अंक का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे जिम्बाब्वे के गेंदबाज हैं। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। टॉप-10 में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।

    मसाकाद्जा को भी हुआ फायदा

    ब्लेसिंग के साथ-साथ वेलिंगटन मसाकाद्जा ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 68वें स्थान पर वापसी की है, जबकि मेजबान टीम के लिए खुशी की बात यह रही कि अनुभवी स्पिनर मेहदी हसन ने उसी मैच में 10 विकेट लेने के बाद चार पायदान की छलांग लगाकर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो टॉप-10 में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर कगिसो रबाडा हैं। कुलदीप यादव को एक स्थान का नुकसान जरूर हुआ है, जिसमें पहले वह जहां 23वें नंबर पर थे तो वहीं अब 623 रेटिंग प्वाइंट के साथ 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

    मेंस टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग

    टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड के अनुभवी जो रूट अभी भी टॉप पर हैं, जबकि जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ दो अर्धशतकों की मदद से संयुक्त 90वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    मोमिनुल हक ने 56 और 47 रन की पारी खेली और पांच पायदान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जाकिर अली सिलहट मुकाबले की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने के बाद 10 पायदान ऊपर चढ़कर 50वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि शांतो 40 और 60 रन की पारी खेलने के बाद चार पायदान चढ़कर 53वें स्थान पर पहुंच गए।

    यह भी पढे़ं- CSK vs PBKS Pitch Report: पहेली बन चुकी है चेपॉक की पिच, बल्‍लेबाजों को लगाना होगा और जोर