Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो जुलाई से बदल जाएगा टी20 क्रिकेट, आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला, टेस्ट क्रिकेट में भी होगा बदलाव

    आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल मैचों को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किए हैं साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सीमित ओवरों के नियमों को लागू किया है. 

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 27 Jun 2025 07:27 PM (IST)
    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट इस खेल का सबसे ज्यादा रोमांचक फॉर्मेट माना जाता है। इसी कारण हर देश की अब टी20 लीग होने लगी है और आईसीसी भी हर दो साल बाद इसका वर्ल्ड कप आयोजित करती है। अब आईसीसी ने इसे रोमांचक के साथ-साथ पहले से ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा फैसला किया है। आईसीसी ने इस खेल के पावरप्ले के नियमों में बदलाव किए हैं जो दो जुलाई से लागू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी ने ये फैसला बारिश से बाधित होने वाले मैचों को लेकर हुआ है। ऐसे में आईसीसी की कोशिश है कि खेल को ज्यादा पारदर्शी और रोमांचक बनाया जाए और साथ ही खेल को दोनों ही टीमों के लिए बराबरी का रखा जाए।

    इस आधार पर होगा फैसला

    आईसीसी ने पुरुष टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब पावरप्ले को लेकर फैसला किया है कि बारिश या किसी और वजह से मैच बाधित होता है तो पावरप्ले का फैसला गेंदों के आधार पर होगा यानी अब अगर पांच ओवरों का मैच होगा तो पावरप्ले 1.3 ओवरों का होगा। छह ओवरों का मैच होगा तो पावरप्ले 1.5 ओवरों का होगा। सात ओवरों के मैच में पावरप्ले 2.1 ओवरों का होगा। आठ ओवरों में 2.2 और नौ ओवरों में 2.4 ओवरों का पावरप्ले होगा। 10 ओवरों के मैच में तीन ओवरों का पावरप्ले होगा। ये बदलाव दो जुलाई से लागू होंगे।

    टेस्ट क्रिकेट में

    वहीं टेस्ट क्रिकेट में धीमी ओवर गति की समस्या से निपटने के लिए आईसीसी अब स्टॉप वॉच का इस्तेमाल किया। ये अभी सीमित ओवरों में अभी लागू है। इसके तहत फील्डिंग वाली टीम को 60 सेकेंड के अंदर अगला ओवर शुरू करना होगा। टीमों को दो चेतावनी मिलेगी इसके बाद पांच रनों की पेनाल्टी दी जाएगी। 80 ओवरों के बाद घड़ी को रीसेट किया जाएगा।

    आईसीसी ने सलाइवा बैन को कायम रखा है, लेकिन अंपायरों को अब ये अधिकार होगा कि अगर खिलाड़ी गेंद पर गलती से सलाइवा लगा दें तो वह तभी गेंद बदल सकते हैं जब उसकी स्थिति खराब हो।