Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stop Clock Rule in Cricket: ICC लेगा गेंदबाजों का इम्तिहान, ये गलती करने पर अब लगेगी 5 रन की पेनल्टी; WI vs ENG T20 से लागू होगा नया नियम

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 06:44 PM (IST)

    ICC New Rule क्रिकेट में अकसर देखा जाता है कि टीमें जब अपना ओवर समय पर पूरा नहीं करती है तो उन पर पेनल्टी लगाई जाती है। मैच के बाद आईसीसी टीमों पर जुर्माना लगाता है। आईसीसी ने इसे रोकने के लिए अब वनडे और टी20 फॉर्मट के लिए एक नए नियम बनाया है। ये नियम गेंदबाजों का इम्तिहान लेने के लिए बनाया गया है।

    Hero Image
    ICC New Rule: अब गेंदबाजों की बढ़ेगी टेंशन! Stop Clock Rule इस सीरीज से होगा लागू

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC New Rule: क्रिकेट में अकसर देखा जाता है कि टीमें जब अपना ओवर समय पर पूरा नहीं करती है तो उन पर पेनल्टी लगाई जाती है। मैच के बाद आईसीसी टीमों पर जुर्माना लगाता है। आईसीसी ने इसे रोकने के लिए अब वनडे और टी20 फॉर्मट के लिए एक नए नियम बनाया है। ये नियम गेंदबाजों का इम्तिहान लेने के लिए बनाया गया है, जिसका ट्रायल 12 दिसंबर से शुरू हो रही वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज से किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC New Rule: अब गेंदबाजों की बढ़ेगी टेंशन! Stop Clock Rule इस सीरीज से होगा लागू

    दरअसल, आईसीसी का नया नियम 'स्टॉप क्लॉक' (Stop Clock Rule) नियम को 6 महीने के लिए ट्रायल बेसिस पर आजमाया जाएगा। इस नियम के अनुसार, ओवर शुरू होते ही अंपायर की घड़ी चालू हो जाएगी, जिसके दूसरे ओवर के शुरू होने के बीच कितना समय लगा ये देखा जाएगा। अगर समय के अंदर अगर गेंदबाज अपने ओवर को शुरू नहीं कर पाता है तो 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।

    पारी के दौरान एक टीम अगर 60 सेकेंड के अंदर अगला ओवर नहीं शुरू कर पाती , तो बैटिंग टीम को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि ये नियम 12 दिसंबर से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इस सीरीज में अगर ये नियम सफल होता है तो फिर इसे पूरी तरह से लागू किया जा सकता है।

    सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजों के लिए भी ये नियम है। अगर विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद अगले बल्लेबाज को अगले दो मिनट के अंदर पहली गेंद नहीं खेल पाता तो फिर बल्लेबाज को आउट माना जाएगा। इस नियम को टाइम आउट कहा जाता है।

    यह भी पढ़ें: Ind vs SA T20 Weather Report: फैंस का टूटेगा दिल! दूसरे टी20 में भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा गकेबेरहा का मौसम