Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न गंवाए ये गोल्‍डन चांस! World Cup 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल की आज होगी टिकट की बिक्री, नोट कर लीजिए टाइम

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 07:19 PM (IST)

    भारतीय टीम इस वक्त एशिया कप खेल रही है। 17 सितंबर को भारत को श्रीलंका के साथ एशिया कप का फाइनल मैच खेलना है। इसके बाद भारत वनडे विश्व कप के मिशन की आगे बढ़ जाएगा। बता दें कि वनडे विश्व कप आयोजन भारत की मेजबानी में खेला जाएगा जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा।

    Hero Image
    ODI World Cup 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट की आज होगी बिक्री

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम इस वक्त एशिया कप खेल रही है। 17 सितंबर को भारत को श्रीलंका के साथ एशिया कप का फाइनल मैच खेलना है। इसके बाद भारत वनडे विश्व कप के मिशन की आगे बढ़ जाएगा। बता दें कि वनडे विश्व कप आयोजन भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जिससे पहले सभी 10 टीमें 2-2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर से करेगी।

    इस बीच वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की टिकटों को लेकर फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि आज रात 8 बजे से विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइल के टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। यह बुकिंग वेबसाइट और टिकटिंग पार्टनर बुक माय शो के जरिए की जाएगी।

    ODI World Cup 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट की आज होगी बिक्री

    बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लीग स्टेज की टिकट पहले ही बिक चुकी है। इस बीच सेमीफाइनल और फाइनल जैसे हाई-वोल्टेज मैचों की टिकट की ब्रिकी आज रात 8 बजे से होगी। आईसीसी ने इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज के जरिए दी थी। ये टिकट आईसीसी विश्व कप की आधिकारिक वेबसाइट Https://Tickets.Cricketworldcup.com के जरिए खरीदी जाएगी।

    इन मैचों की टिकट की होगी बिक्री-

    1. 15 नवंबर- बुधवार- सेमीफाइनल 1, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

    2. 16 नवंबर-गुरुवार-सेमीफाइनल 2, ईडन गार्डनस, कोलकाता

    3. 19 नवंबर- शुक्रवार- फाइनल- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

    कैसे खरीद सकते हैं आईसीसी वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल की टिकट समझे यहां

    स्टेप 1- सबसे पहले Https://tickets.cricketworldcup.com (8 बजे से पहले इस वेबसाइट को पहले ही लॉग इन करें)

    स्टेप 2- इसके बाद जो आप मैच देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, जैसे सेमीफाइनल 1, 2 या फाइनल मैच। इसके बाद आप आगे की बुकिंग वाले पेज पर खुद पहुंच जाएंगे।

    स्टेप 3- इसके बाद बुक ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 4- कितनी टिकट चाहिए आप अपने अनुसान चुनें।

    स्टेप 5- बुक पर करें क्लिक और अपना घर का पता डालें।

    स्टेप 6- इसके बाद पैसा जमा करने पर क्लिक करें और अपनी टिकट बुक करें।

    यह भी पढ़ें: 

    World Cup को लेकर भारतीय टीम की जर्सी हुई लीक? सोशल मीडिया पर जानिए क्यों ट्रेंड कर रहा है #IndiaWCJerseyLeak