पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिका में उठाया चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा, भारत को बेइज्जत करने के कोशिश में करा ली अपनी फजीहत
भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा गहराया हुआ है। पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है लेकिन भारतीय सरकार ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान में बवाल मचा है। पाकिस्तानी पत्रकार ने इस मुद्दे को अमेरिका में उठाया और फिर अपनी ही बेइज्जती करवा ली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अगले साल चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए पाकिस्तान न जाने का फैसला काफी गरमाया हुआ है। पाकिस्तान चाहता है कि वह पूरा टूर्नामेंट अपने ही देश में आयोजित करे जबकि भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वहां जाने से मना कर दिया और टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में कराने पर अड़ा है। इस मामले को पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अमेरिका में उठाया और भारत को नीचा दिखाना चाहा, लेकिन उनकी ये कोशिश उन पर ही भारी पड़ी और सरेआम इस पत्रकार ने अपनी ही बेइज्जती करा ली।
भारतीय सरकार ने बीसीसीआई से साफ मना कर दिया है कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजे। सरकार के इस रुख से बीसीसीआई ने आईसीसी को अवगत करा दिया है। आईसीसी ने इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी दे दी है जिसके बाद पाकिस्तान में बवाल खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें- PCB की इस हरकत से नाराज है आईसीसी रद्द किया ट्रॉफी टूर, चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पर भी संकट गहराया
पाकिस्तान की हो गई बेइज्जती
पाकिस्तान के पत्रकार ने इस मुद्दे पर अमेरिका की रोज होने वाली प्रेस ब्रीफिंग में प्रिंसिपल डिप्टी स्पोकपर्सन वेदांत पटेल से सवाल किया जिसके जबाव में पटेल ने उनकी बोलती बंद कर दी।
पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा, "पाकिस्तान में एक बड़ा क्रिकेट इवेंट होने वाला है।"
पटेल ने इसके जबाव में कहा, "क्रिकेट? मेरी लिस्ट में ये नहीं था। खैर पूछिए।"
पाकिस्तानी पत्रकार, "क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। भारत इसमें हिस्सा लेने वाला था, लेकिन भारत की सरकार ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन राजनीतिक विवाद के चलते भारत उसके बाद से पाकिस्तान नहीं आया। क्या आपको लगता है कि खेल और राजनीति को एक साथ लाना अच्छी बात है? आपका इस मुद्दे पर क्या विचार है?
A Pakistani Journalist complains in US Department of State press briefing of BCCI refusal to send the Indian Cricket team to Pakistan for #ChampionsTrophy2025.
— Ganesh (@me_ganesh14) November 16, 2024
Visibly shocked Dy Spokesperson Vedang Patel replies it's for Indian govt to decide on this not US. #ChampionsTrophy pic.twitter.com/1xx7pATnP3
पटेल ने साफ कर दिया कि ये मुद्दा भारत और पाकिस्तान का है जिससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। पटेल ने कहा, "ये भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंधों से जुड़ा हुआ मुद्दा है जो उन्हें सुलझाना चाहिए, चाहे खेल के जरिए हो या किसी और तरह से। मैं ये बात उन दोनों पर छोड़ता हूं कि वह अपने द्विपक्षीय संबंधों पर क्या कहेंगे। ये ऐसा मुद्दा नहीं है जिसमें हम शामिल हों। लेकिन खेल बिना किसी संदेह के लोगों को एक साथ लाने वाली ताकतवर शक्ति है।"
मेजबानी पर संकट
भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने और पीसीबी के हायब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट न कराने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर संकट गहराता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि अगर मुद्दा नहीं सुलझता है तो साउथ अफ्रीका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंप जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।