Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Champions Trophy 2025: शेड्यूल, टाइमिंग और टीम से लेकर वेन्‍यू तक, यहां पाएं A To Z जानकारी

    ICC Champions Trophy 2025 schedule आईसीसी ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। आठ टीमों के टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और यह पूरे पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में रावलपिंडी लाहौर और कराची टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 24 Dec 2024 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद ICC ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट के शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइलन मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्‍तान नहीं जाएगी। ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा एक सेमीफाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। इतना ही नहीं अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो निर्णायक मैच भी दुबई में होगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना पाती है तो यह मैच पाकिस्‍तान के लाहौर स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dainik Jagran (@dainikjagrannews)

    8 टीमों के बीच होंगे 15 मैच

    चैपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 8 टीमों के बीच खिताब के लिए जंग होगी। सभी टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश टीम है। साथ ही ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड टीम है। चैपियंस ट्रॉफी 2025 की टाइमिंग की बात करें तो सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। साथ ही टॉस दोपहर 2 बजे होगा।

    चैंपियसं ट्रॉफी 2025

    • ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
    • ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

    भारत के मुकाबले

    • 20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
    • 23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
    • 2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

    चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम

    • ऑस्ट्रेलिया - (2006, 2009)
    • भारत - (2002, 2013)
    • दक्षिण अफ्रीका - (1998)
    • न्यूजीलैंड - (2000)
    • वेस्टइंडीज - (2004)
    • पाकिस्तान - (2017)
    • श्रीलंका - (2002)
    • नोट- भारतीय टीम 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्‍त विजेता बनी थी।

    चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन

    • क्रिस गेल: 791 रन
    • महेला जयवर्धने: 742 रन
    • शिखर धवन: 701 रन
    • कुमार संगाकारा: 683 रन
    • सौरव गांगुली: 665 रन

    चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा विकेट

    • काइल मिल्स: 28 विकेट
    • लसिथ मलिंगा: 25 विकेट
    • मुथैया मुरलीधरन: 24 विकेट
    • ब्रेट ली: 22 विकेट
    • ग्लेन मैकग्रा: 21 विकेट

    ये भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025 schedule: 23 फरवरी को होगी भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर, आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल