Champions Trophy 2025 Squad Announcement Live Updates: टीम का एलान, यशस्वी जायसवाल को मिली टीम में जगह, गिल उप-कप्तान
Indian Team Announcement live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी की आठ साल बाद वापसी हो रही है। साल 2017 में आखिरी बार ये टूर्नामेंट खेला गया था। तब इंग्लैंड में हुई इस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 Live Updates: अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान आज होना है। मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 15 खिलाड़ियों के नाम का एलान करेंगे।
इस एलान पर सभी की नजरें है। सभी के मन में सवाल है कि क्या जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिलेगी? बुमराह चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में उनको पीठ में समस्या हुई थी। वह एनसीए में हैं। अगर बुमराह टीम में नहीं होते है ंतो फिर ये भारत के लिए बड़ा झटका होगा।
मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी चुने जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के साथ सेलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान करेंगे।
Champions Trophy 2025: मोहम्मद सिराज भी बाहर
मोहम्मद सिराज को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह मोहम्मद शमी टीम में आए हैं। सिराज का ऑस्ट्रेलिया का दौरा अच्छा नहीं रहा था।
Champions Trophy 2025: संजू सैमसन को भी नहीं मिली जगह
संजू सैमसन को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह केएल राहुल को बतौर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
Champions Trophy 2025 : क्यों नहीं मिली करुण नायर को जगह?
करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिली है। अजीत अगरकर ने कहा है कि उनको लेकर चर्चा होती रहेगी। उन्होंने अच्छा किया है, लेकिन हर किसी को टीम में फिट कर पाना मुश्किल है।
Champions Trophy 2025: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का एलान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
Champions Trophy 2025: मीटिंग खत्म
मीटिंग खत्म हो गई है और रोहित शर्मा के साथ-साथ अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में आ गए हैं और अब जल्द ही टीम का एलान होने वाला है।
Champions Trophy 2025: क्या है एनसीए की रिपोर्ट?
जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की मेडिकल रिपोर्ट एनसीए से आनी थी और इसी के आधार पर दोनों की सेलेक्शन होना था। एनसीए ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा है ये तो टीम के एलान के बाद ही पता चल पाएगा।
Champions Trophy 2025: कैसी होगी टीम?
सेलेक्शन में हो रही देरी के बाद सभी के मन में ये सवाल है कि आखिरकार टीम की शक्ल क्या होगी? मीटिंग को काफी समय हो चुका है और अभी तक टीम का एलान नहीं हुई है। ऐसे में फैंस की बेचैनी बढ़ रही है।
Champions Trophy 2025: कहां फंस रहा है पेंच?
सेलेक्शन कमेटी की बैठक को तकरीबन दो घंटे का समय हो गया है, लेकिन अभी तक ये खत्म नहीं हुई है। मीटिंग में किस बात पर पेंच फंस रहा है इस बात का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा, लेकिन ये तय माना जा रहा है कि कहीं न कहीं, किसी न किसी खिलाड़ी को लेकर गहन चर्चा हो रही है।
Champions Trophy 2025: हो रहा इंतजार
हो रहा है इंतजार
WE'RE SET FOR PRESS CONFERENCE. pic.twitter.com/EAdXpFi7iq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025
Champions Trophy 2025: जल्द होगा टीम का एलान
टीम इंडिया का एलान कभी भी हो सकता है। बीसीसीआई हेडक्वार्टर में दो कुर्सियां प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में लगी हुई हैं। सभी लोग रोहित और अजीत अगरकर का इंतजार कर रहे हैं।
Champions Trophy 2025: हार्दिक पांड्या को मिलेगी नई जिम्मेदारी?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि हार्दिक पांड्या वनडे में टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वह उप-कप्तान बना दिए जाएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। वह पहले टी20 टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड कप-2024 के बाद सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारी दे दी गई।
Champions Trophy 2025: सूर्यकुमार यादव के नाम पर चर्चा!
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को लेकर मीटिंग में सबसे ज्यादा चर्चा होने की उम्मीद है। श्रेयस अय्यर का नाम तो इसमें तय है और केएल राहुल का भी। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के नामों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। सूर्यकुमार टी20 टीम के कप्तान हैं और संजू भी इस समय फॉर्म में हैं। ये दोनों राहुल और अय्यर के विकल्प के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं।
Champions Trophy 2025 Squad: फिटनेस की लेकर फंस रहा पेंच!
सेलेक्शन कमेटी में संभवतः जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की फिटनेस पर जमकर चर्चा होने की उम्मीद थी। बुमराह और कुलदीप दोनों एनसीए में हैं और अपनी चोट पर काम कर रहे हैं। अगर ये दोनों नहीं खेलते हैं तो फिर इनके विकल्पों को लेकर सेलेक्शन कमेटी को जोर आजमाइश करनी होगी।
Champions Trophy 2025: क्या मिलेगा सरप्राइज?
क्या चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में कोई सरप्राइज मिलने वाला है? इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में हो रही देरी से इस बात की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। संभवतः मीटिंग में एक या दो खिलाड़ियों के नाम पर जमकर विचार चल रहा है।
Champions Trophy 2025: पंत नहीं संजू?
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में संजू सैमसन को ऋषभ पंत के ऊपर तरजीह दी जानी चाहिए क्योंकि संजू इस समय सीमित ओवरों अच्छी फॉर्म में हैं।
Champions Trophy 2025: 8 साल बाद वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में खेली गई थी और उसके बाद से आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को बंद कर दिया था। अब एक बार फिर इसकी वापसी हो रही है। पिछली बार जब ये टूर्नामेंट हुआ था तो फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था।
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का शेड्यूल
यहां देखिए टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज का शेड्यूल
Champions Trophy 2025: करुण नायर को मिलेगा मौका?
करुण नायर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने लगातार चार शतक जमाए हैं। ऐसे में वह सेलेक्शन कमेटी की नजरों में तो होंगे, लेकिन क्या वह टीम में जगह बना पाएंगे? ये देखने वाली बात होगी।
Champions Trophy 2025: कभी भी खत्म हो सकती है मीटिंग
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी मीटिंग कभी भी खत्म हो सकती है। तकरीबन एक घंटे से ज्यादा का समय हो गया है और कभी भी रोहित शर्मा, अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में आ सकते हैं।
Champions Trophy 2025: मीटिंग अभी भी जारी
रोहित शर्मा और सेलेक्शन कमेटी के बीच मीटिंग अभी जारी है। इस मीटिंग को शुरू हुए तकरीबन एक घंटा हो गया है। सभी को टीम का इंतजार है जो समय के साथ बढ़ता जा रहा है।
Champions Trophy 2025: रोहित पहली बार करेंगे ये काम
रोहित का चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर कप्तान चुना जाना तय माना जा रहा है। वह पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब जीता था।
Champions Trophy 2025: टीम सेलेक्शन में चल रही है माथा-पच्ची
चैंपियंस ट्रॉफी की सेलेक्शन कमेटी में इस समय माथा-पच्ची चल रही है। बीसीसीआई हेडक्वार्टर में ये मीटिंग जारी है। सेलेक्शन कमेटी को चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान करना है।
Champions Trophy 2025: क्या अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका?
एक और नाम जिस पर नजरें रहेंगी वो है अर्शदीप सिंह। अर्शदीप ने टी20 में दमदार खेल दिखाया है। उनका आना टीम को वैराएटी देगा क्योंकि टीम के पास कोई बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है।
Champions Trophy 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी
सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग इस समय जारी है और इसी कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी हो रही है। 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, लेकिन इसमें लगातार देरी हो रही है।
Champions Trophy 2025: जारी है मीटिंग
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन मीटिंग इस समय जारी है। रोहित शर्मा और सेलेक्शन कमेटी 15 खिलाड़ियों को चुनने की माथापच्ची कर रहे हैं। सभी को टीम का इंतजार है। किसी भी वक्त टीम का एलान हो सकता है।
Champions Trophy 2025: कुछ ही देर में होगा टीम का एलान
कुछ ही देर में टीम का एलान हो जाएगा। टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई स्थिति बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं।
#WATCH | Maharashtra | Indian Men's cricket team captain Rohit Sharma arrived to attend the team selection meeting for the ICC Champions Trophy 2025 #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/IIqE232zo1
— ANI (@ANI) January 18, 2025
Champions trophy 2025: यशस्वी जायसवाल को मिलेगी जगह?
यशस्वी जायसवाल को लेकर भी कन्फ्यूजन की स्थिति है। वनडे टीम में उनकी जगह पक्की नहीं रही है। यहां रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हैं, लेकिन जायसवाल ने हाल ही में जिस तरह का खेल दिखाया है उससे उनके टीम में आने की बातें हो रही हैं।
Champions trophy 2025: रवींद्र जडेजा की जगह पक्की?
गौतम गंभीर जब से आए हैं उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी है। फिर चाहे वो टेस्ट हो या टी20 या वनडे। वरुण चक्रवर्ती भी टीम में शामिल किए जाने की रेस में हैं। ऐसे में रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं, ये भी एक बड़ा सवाल
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का शेड्यूल
यूं तो ये चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में हो रही है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना किया है। इसी कारण टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी।
टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज का शेड्यूल
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
Champions Trophy 2025: कौन होगा उपकप्तान?
टीम सेलेक्शन पर तो सभी की नजरें हैं ही साथ ही इस बात पर भी लोगों का फोकस है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उप-कप्तान कौन होगा? श्रीलंका में खेली गई पिछली वनडे सीरीज में शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन यशस्वी जायसवाल के आने के बाद गिल की प्लेइंग-11 में जगह पक्की नहीं दिख रही है। वहीं बुमराह की फिटनेस आड़े आ रही है। देखना होगा कि ये जिम्मेदारी किसके हिस्से आती है।
Champions Trophy 2025: संजू सैमसन का क्या होगा?
बुमराह के अलावा इस टीम सेलेक्शन में एक और खिलाड़ी पर नजरें हैं और ये है संजू सैमसन। हालिया दौर में संजू ने सीमित ओवरों में अच्छा किया है। ऋषभ पंत का चुना जाना तय है, लेकिन ये देखना होगा कि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू को जगह मिलती है या फिर केएल राहुल ये जिम्मेदारी निभाएंगे।
Champions Trophy 2025: आज होगा टीम इंडिया का एलान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज टीम इंडिया का एलान होना है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर टीम का एलान करेंगे। भारत ने टीम की घोषणा में एक सप्ताह की देरी की है और इसका कारण कुछ खिलाड़ियों की चोट है। देखना होगा कि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर कोई बड़े फैसले ले पाते हैं या नहीं।