Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने उठाया कठोर कदम, श्रीलंकाई क्रिकेट पर लगाया 5 साल का बैन; जानें क्‍यों लेना पड़ा यह फैसला

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:33 PM (IST)

    आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण द्वारा एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्‍सन कोड के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन पर आईसीसी ने सभी प्रकार के क्रिकेट से पांच साल का बैन लगा दिया है। समन उन 8 लोगों में शामिल थे जिन पर सितंबर 2023 में 2021 अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग से संबंधित अपराधों के लिए आरोप लगाए गए थे।

    Hero Image
    आईसीसी ने लगा दिया बैन। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ICC भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण द्वारा एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की एंटी करप्‍सन कोड के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन पर आईसीसी ने सभी प्रकार के क्रिकेट से पांच साल का बैन लगा दिया है। 39 साल के समन उन आठ लोगों में शामिल थे जिन पर सितंबर 2023 में 2021 अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग से संबंधित अपराधों के लिए आरोप लगाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायाधिकरण ने पाया कि समन ने टूर्नामेंट के मैचों में हेरफेर करने का प्रयास किया था, लेकिन आईसीसी और नामित भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी (DACO) के समय पर हस्तक्षेप से उल्लंघनों को रोका जा सका। समन का निलंबन 13 सितंबर 2023 से लागू है, जिस दिन उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था। वह पहले ही दो साल की सजा काट चुके हैं। ऐसे में अब वह अगले 3 साल बैन का सामना करेंगे। समन ने अपने घरेलू करियर में 101 प्रथम श्रेणी और 77 लिस्ट ए मैच खेले हैं।

    • सालिया समन पर ECB संहिता के अनुच्छेद 2.1.1, 2.1.3 और 2.1.4 के तहत आरोप लगाए गए थे। यह मैच फिक्सिंग, मैच फिक्स करने के प्रयास और दूसरों को भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के लिए उकसाना या प्रेरित करना शामिल करते हैं।
    • अनुच्छेद 2.1.1: अबू धाबी टी10 2021 में मैचों या मैचों के पहलुओं को अनुचित तरीके से फिक्स करने, षड्यंत्र रचने या प्रभावित करने के प्रयास में शामिल होना।
    • अनुच्छेद 2.1.3: भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के बदले में किसी अन्य प्रतिभागी को इनाम की पेशकश करना।
    • अनुच्छेद 2.1.4: किसी अन्य प्रतिभागी को अनुच्छेद 2.1 का उल्लंघन करने के लिए उकसाना, प्रेरित करना या प्रोत्साहित करना।

    घरेलू करियर में प्रदर्शन

    घरेलू करियर में सालिया समन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह काफी शानदार रहा। उन्होंने 101 प्रथम श्रेणी मैचों में 27.95 की औसत से 3662 रन बनाए। इस फॉर्मेट में समन ने 2 शतक के साथ ही 22 फिफ्टी भी लगाईं। उनका बेस्‍ट स्‍कोर 129 रन है। 77 लिस्ट ए मैचों में समन ने 898 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रहा। वहीं टी20 में उन्होंने 129.92 के शानदार स्ट्राइक रेट से 673 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: '3 टेस्‍ट खेलने से कोई समस्या नहीं', जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट की बहस में कूदे भुवनेश्‍वर कुमार, कर दी सबकी बोलती बंद