Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup Prize Money: ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, चैंपियन बनने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 03:46 PM (IST)

    T20 World Cup Prize Money आइसीसी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। इस बार 16 टीमें भाग ले रही हैं और आइसीसी द्वारा जारी प्राइज मनी में हर टीम के लिए कुछ न कुछ इनाम की घोषणा की गई है।

    Hero Image
    T20 World Cup Prize Money: आइसीसी ने की आगामी वर्ल्ड कप प्राइज मनी की घोषणा(फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को करीब 1.6 मिलियन डॉलर जो भारतीय रुपए में लगभग 13,05,35,440 होगा का इनाम मिलेगा। रनर-अप टीम को इससे आधी रकम दी जाएगी। 16 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है जिसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं। वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसीसी ने जो इनामों की घोषणा की है उससे किसी भी टीम को खाली हाथ जाने की नौबत नहीं आएगी। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही है। 

    किस टीम को मिलेगा कितना इनाम?

    टी20 वर्ल्ड कप 2021 की तरह सुपर 12 चरण में बाहर होने वाली आठ टीमों को 70-70 हजार डॉलर मिलेंगे जबकि उस चरण में 30 मैचों में प्रत्येक जीत पर 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे। पहले राउंड में जीत दर्ज करने वाली टीमों को 40 हजार डॉलर मिलेंगे। पहले राउंड में बाहर होने वाली चार टीमों को 40-40 हजार डॉलर मिलेंगे। पहली राउंड में उतरने वाली टीमों में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

    टी20 वर्ल्ड कप में इनामों की सूची

    विजेता टीम : 1.6 मिलियन डॉलर (13,05,35,440 करोड़ रुपये)

    उप-विजेता टीम : 0.8 मिलियन डॉलर (6,52,64,280 करोड़ रुपये)

    सेमीफाइनलिस्ट टीम : 0.4 मिलियन डॉलर (3,26,20,220 करोड़ रुपये)

    सुपर 12 में जीतने वाली टीम : 70 हजार डॉलर (57,08,0132 लाख रुपये)

    सुपर-12 में हारने वाली टीम: 40 हजार डॉलर(32,62,022 लाख रुपये)

    पहले राउंड में जीतने वाली टीम: 40 हजार डॉलर(32,62,022 लाख रुपये)

    पहले राउंड में हारने वाली टीम : 40 हजार डॉलर (32,62,022 लाख रुपये)