Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने Slow Over Rate के नियम को बदला, खिलाड़ियों पर रुपयों का घटेगा बोझ

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 07:00 AM (IST)

    ICC Slow Over Rate Changes New Rule विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू हो चुका है। इस वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है।

    Hero Image
    ICC ने स्लो ओवर रेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC Slow Over Rate Changes New Rule विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए ये राहत की खबर है कि आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे उनकी जेब से अब ज्यादा पैसा नहीं जाएगा। साउथ अफ्रीका के डरबन में आईसीसी की एनुअल कॉन्फ्रेंस में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में धीमी ओवररेट पर ठोके जाने वाला जुर्माने में कटौती हो गई है।

    ICC ने स्लो ओवर रेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव

    बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में स्लो ओवररेट की सजा में बदलाव किया है जिसकी जानकारी आईसीसी ने दी। स्लो ओवररेट के कारण टीमों के खाते से कटने वाले प्वाइंट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन खिलाड़ियों की फीस काटने के नियम में बदलाव हुआ।

    नए नियम के अनुसार, स्लो ओवर रेट में अब हर खिलाड़ी की मैच फीस 10 पर्सेंट नहीं 5 प्रतिशत कटेगी। हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पूरी 100 प्रतिशत फीस कटी थी, लेकिन अब ये सिर्फ 50 प्रतिशत ही रहेगा।

    ICC ने लिया ऐतिहासिक फैसला, पुरुष-महिला टीमों की प्राइज मनी होगी बराबर

    आईसीसी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। आईसीसी ने एलान करते हुए बताया कि अब पुरुष के बराबर ही महिला टीमों को प्राइज मनी दी जाएगी। 13 जुलाई को डरबन में हुई आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस में ये फैसला लिया गया। इसका मतलब कि आईसीसी इवेंट्स में अब पुरुष और महिला टीमों दोनों में से कोई भी टीम टूर्नामेंट जीतेगी, तो दोनों को बराबर प्राइज मनी ही मिलेगी।

    comedy show banner