आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 कैसे बन सकती है भारतीय टीम? आसानी से समझें पूरा समीकरण
भारतीय टीम इस समय आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के पास नंबर-1 बनने का मौका है। भारतीय टीम को ऐसा करने के लिए एशिया कप का खिताब जीतना होगा। इसके अलावा टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने मंगलवार को एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 राउंड में मेजबान श्रीलंका को 41 रन से मात दी थी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का अंत चैंपियन बनने के साथ करना चाहेगी।
इसी बीच एक जानकारी सामने आई है कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पास आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 बनने का मौका है। 'रोहित ब्रिगेड' इस समय तीसरे स्थान पर काबिज है। चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय टीम कैसे नंबर-1 पर पहुंच सकती है।
एशिया कप चैंपियन बनो
भारतीय टीम के लिए सबसे अहम बात यह है कि उसे नंबर-1 के लिए अपने अगले दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है। भारतीय टीम का शुक्रवार को बांग्लादेश से मुकाबला होना है।
यह सुपर-4 राउंड में भारत का आखिरी मुकाबला होगा। इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम को एशिया कप फाइनल भी अपने नाम करना होगा। हालांकि, इससे भारतीय टीम नंबर-1 नहीं बनेगी।
इस बात का रखना होगा ख्याल
भारतीय टीम सिर्फ अपने मैच जीतकर ही नंबर-1 नहीं बनेगी। इसके लिए 'रोहित सेना' को अन्य मैचों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। भारत के लिए पाकिस्तान का श्रीलंका से हारना जरूरी है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।
वैसे, दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला वर्चुअल सेमीफाइनल की तरह होगा। दोनों में से जो जीतेगा, वो सीधे फाइनल में पहुंचेगा। अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो श्रीलंका फाइनल में पहुंचेगा।
दक्षिण अफ्रीका की जीत की दुआ
जैसे कि आपको पहले बताया कि भारतीय टीम अन्य मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर है। भारतीय टीम के फैंस दुआ करेंगे कि दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों शेष वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दे। इस तरह प्रोटियाज टीम सीरीज 3-2 से अपने नाम भी कर लेगी। दक्षिण अफ्रीका इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा वनडे शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।