Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2023: रोहित शर्मा की आर्मी ने दिल खोलकर खेली होली, रंग में सराबोर दिखी Team India, देखें Video

    चौथे टेस्ट मैच से पहले नेट्स में टीम इंडिया के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं। वहीं होली के मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी जमकर होली खेली। सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने वीडियो और फोटो शेयर किए हैं।

    By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 08 Mar 2023 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने जमकर खेली होली।(फोटो सोर्स: ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। देशभर में रंगों के त्योहार का खुमार छाया है। इस समय टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। गुरुवार से दोनों टीमों के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच से पहले नेट्स में टीम इंडिया के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, होली के मौके पर टीम इंडिया ने भी जमकर होली खेली। सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिसमें कई खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

    भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और टीम के कई स्टाफ होली के रंग में सराबोर होकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

    विराट कोहली ने भी रविंद्र जडेजा के साथ होली खेलते हुए तस्वीरें शेयर की। वहीं, सूर्यकुमार यादव भी टीम के कई खिलाड़ियों के साथ होली खेलते हुए दिखे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)

    ईशान किशन ने भी जमकर खेली होली 

    भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन भी टीम के खिलाड़ियों के साथ होली के मौके पर खूब मस्ती करते हुए नजर आए। किशन के साथ मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को तस्वीरों में देखा जा सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

    बता दें कि संभावना है कि ईशान किशन नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज में केएस भरत बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 5 मैचों में केएस भरत ने महज 57 रन बनाए, जिनमें उन्होंने 8,6,23 नाबाद, 17 और 3 रन की पारी खेली है।

    चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की संभावित 11

    रोहित शर्मा (C)

    शुभमन गिल

    चेतेश्वर पुजारा

    विराट कोहली

    श्रेयस अय्यर

    रवींद्र जडेजा

    इशान किशन (WK)

    अक्षर पटेल

    रविचंद्रन अश्विन

    मोहम्मद शमी

    उमेश यादव