Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: पहले टेस्ट में कहां फिसली हाथ से बाजी? हेड कोच Rahul Dravid ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट, बोले- हम एक भी शतक...

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 01:13 PM (IST)

    भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। रोहित की पलटन 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टॉम हार्टले के आगे भारतीय बैटर्स ने दूसरी पारी में आसानी से घुटने टेक दिए। हार्टले ने कहर बरपाते हुए 7 विकेट अपने नाम किए।

    Hero Image
    IND vs ENG: राहुल द्रविड़ ने बताई पहले टेस्ट में हार की वजह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 202 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लिश टीम की ओर से टॉम हार्टले ने कहर बरपाते हुए चौथी पारी में सात भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। हालांकि, हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि पहली पारी में एक भी बल्लेबाज द्वारा शतकीय पारी ना खेल पाने का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा।

    कहां फिसला हाथ से मैच?

    राहुल द्रविड़ ने हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद पत्रकारों संग बातचीत करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि पहली पारी में हमने 70 रन कम बनाए। दूसरे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और हमको अच्छी शुरुआत भी मिली थी, लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके। हमारे बल्लेबाज एक भी शतक नहीं लगा सके, आप समझ सकते हैं मेरा मतलब एक बड़ी शतकीय पारी से है। दूसरी पारी में खेलना हमेशा ही कठिन होता है।"

    पहली पारी में शतक से चूके तीन बल्लेबाज

    पहली पारी में भारत की ओर से तीन बल्लेबाज शतक के करीब पहुंचे, लेकिन अपनी सेंचुरी पूरी करने में नाकाम रहे। यशस्वी जायसवाल 80 रन बनाए आउट हुए, तो केएल राहुल 86 और रविंद्र जडेजा ने 87 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पहले टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ यह कारनामा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

    फ्लॉप रहा भारतीय बैटिंग ऑर्डर

    इंग्लैंड से मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड के स्पिनर्स के आगे इंडियन बैटर्स ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। यशस्वी जायसवाल महज 15 रन बनाकर चलते बने, जबकि केएल राहुल अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर चलते बने।

    जडेजा और श्रेयस अय्यर ने भी अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया। अक्षर पटेल भी सिर्फ 17 रन ही बना सके। कप्तान रोहित ने 39 रन की पारी खेली, लेकिन वो भी टॉम हार्टले के स्पिन जाल में उलझकर रह गए।