Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 09 Aug 2019 01:19 AM (IST)

    Hashim Amla retirement साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

    साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

     नई दिल्ली, जेएनएन। Hashim Amla retirement: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 36 वर्ष की उम्र में अमला ने ये फैसला किया और इसके साथ ही अब वो अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे। हाशिल अमला वर्ल्ड कप 2019 में अपनी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच चेस्टर ली स्ट्रीट में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उम्मीद की जा रही थी कि विश्व कप के बाद अमला अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं। हाशिम अमला से कुछ ही दिन पहले डेल स्टेन ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाशिम अमला का क्रिकेट करियर

    हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी 20 मैच खेले थे। अमला 15 वर्ष तक अपनी टीम के लिए खेलते रहे। 124 टेस्ट मैच में उन्होंने 49.97 की औसत से 9282 रन बनाए थे। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 311 रन था और उनके नाम पर 28 शतक दर्ज है। वनडे की बात करें तो उन्होंने इस टीम के लिए 181 वनडे मैचों में 49.46 की औसत से कुल 8113 रन बनाए थे। वनडे में उनके नाम पर 27 शतक हैं और क्रिकेट के इस प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर 159 रन है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 44 टी 20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 1277 रन बनाए थे। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रन था और उनका औसत 33.60 का रहा। उन्होंने इस प्रारूप में कुल आठ अर्धशतक लगाए थे। 

    हाशिम अमला के नाम पर हैं कई रिकॉर्ड्स

    हाशिल अमला कमाल के क्रिकेटर थे और उन्होंने अपने करियर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हाशिम अमला टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से पहला तीसरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 25 से ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। अमला ने एक कैलेंडर वर्ष (2010) में टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूप में 1000 रन बनाए थे। 

    हाशिम अमला ने टेस्ट क्रिकेट में एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड 308 रन की साझेदारी की थी। वहीं अपनी टीम के लिए उन्होंने वनडे में किसी भी विकेट के लिए फॉफ डु प्लेसि के साथ मिलकर रिकॉर्ड 247 रन की साझेदारी की थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने ये रिकॉर्ड 2015 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैच में अमला ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी यानी 159 रन बनाए थे। 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner