Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: तीसरे टेस्‍ट के लिए भारतीय स्‍क्वॉड में होगा बड़ा बदलाव! डेब्‍यू कर सकता है गंभीर का चेला

    IND vs NZ न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 2 टेस्‍ट में हार के बाद भारतीय स्‍क्वॉड में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम में धाकड़ प्‍लेयर की एंट्री हो सकती है। यह प्‍लेयर इन दिनों रणजी क्रिकेट में छाया हुआ है। हम बात कर रहे हैं हर्षित राणा की। उन्‍होंने हाल ही में टी20 सीरीज उम्‍दा प्रदर्शन किया था।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 29 Oct 2024 05:26 PM (IST)
    Hero Image
    सीरीज हार चुकी है भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 2 टेस्‍ट में हार के बाद भारतीय स्‍क्वॉड में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम में धाकड़ प्‍लेयर की एंट्री हो सकती है। यह प्‍लेयर इन दिनों रणजी क्रिकेट में छाया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं हर्षित राणा की। उन्‍होंने हाल ही में टी20 सीरीज उम्‍दा प्रदर्शन किया था। अब राणा को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस दौरे से पहले वह मुंबई में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्‍ट में ही डेब्‍यू कर सकते हैं।

    असम के खिलाफ उम्‍दा प्रदर्शन 

    हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया था। सीरीज का पहला टेस्‍ट बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला गया था। इस टेस्‍ट में राणा भारतीय टीम के साथ ही थे। हालांकि, असम और दिल्‍ली के बीच रणजी मैच के लिए उन्‍हें रिलीज कर दिया गया था। असम के खिलाफ मैच में राणा ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्‍होंने गेंदबाजी के साथ ही शानदार बल्‍लेबाजी भी की।

    गेंद और बल्‍ले से छाए 

    असम की पहली पारी में हर्षित राणा ने 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्‍होंने लोअर ऑर्डर में 78 गेंदों पर 59 रन की पारी भी खेली थी। असम की दूसरी पारी में राणा ने 2 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में उन्‍हे बल्‍लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी। दिल्‍ली ने इस मुकाबले को 10 रन से अपने नाम किया।

    पूर्व सेलेक्‍टर ने दिए संकेत

    पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और दिल्ली के वर्तमान कोच सरनदीप सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। यह उनके लिए अच्छा होगा अगर वह ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मुंबई टेस्ट खेलें। मैच जीतने के बाद हर्षित राणा ने मंगलवार को कहा, "टीम प्रबंधन चाहता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घरेलू मैच खेलूं और मुझे खुशी है कि मैंने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।"

    ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy से पहले हर्षित राणा ने दिखाया ट्रेलर, गेंद के बाद बल्‍ले से भी छाए

    टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा।

    ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: भारतीय स्‍क्वॉड में जगह मिलने पर बोले Harshit Rana, सभी फार्मेट में खेलना चाहता हूं