Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 में MI का पहला मैच नहीं खेलेंगे कप्तान Hardik Pandya! ऑलराउंडर पर है बैन; जानें पूरा मामला

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 09:23 AM (IST)

    IPL 2025 Hardik Pandya Banned for 1 match हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच के लिए पहले से बैन लगा हुआ हैं। पिछले आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका था और एक मैच का बैन लगाया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान पर ये बैन लगा था।

    Hero Image
    Hardik Pandya पर IPL 2025 के ओपनिंग मैच के लिए लगा बैन!

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya Banned: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में टीम का पहला मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन पर पहले से ही एक मैच का बैन लगा है। ऐसे में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कोई इस बात से हैरान है कि अभी तो आईपीएल शुरू भी नहीं हुआ और ना ही ऑक्शन हुआ है तो क्यों हार्दिक पर एक मैच का बैन लगाया गया है और वो भी एडवांस में? तो आइए बताते हैं क्यों हार्दिक पहला मुंबई इंडियंस का मैच नहीं खेल पाएंगे?

    Hardik Pandya पर IPL 2025 के ओपनिंग मैच के लिए लगा बैन!

    दरअसल, हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करते हुए आईपीएल 2024 में आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा है। आईपीएल द्वारा पिछले सीजन के बाद जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, कप्तान हार्दिक पांड्या का आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, जिसके बाद पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया।

    यह भी पढ़ें: Hardik Pandya बने नंबर-1 ऑलराउंडर, ICC Rankings में तिलक वर्मा को भी बंपर फायदा; देखें ताजा रैंकिंग

    Mumbai Indians ने आईपीएल 2025 के लिए इन प्लेयर्स को किया रिटेन

    हार्दिक पांड्या के अलावा मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया। बुमराह मुंबई इंडियंस की रिटेंशन की पहली पसंद रहे, जिन्हें 18 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा गया।

    सूर्या, रोहित और तिलक को मुंबई इंडियंस ने 16.35 करोड़ रुपये, 16.30 करोड़ और 8 करोड़ क्रमश: में अपने साथ रखा। मुंबई की टीम के पास अब एक RTM कार्ड बचा है, जिसका वह अनकैप्ड प्लेयर को खरीदने में उपयोग कर सकती है। मुंबई की टीम आईपीएल 2025 ऑक्शन में 45 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी।

    Mumbai Indians का IPL 2024 में ऐसा रहा प्रदर्शन

    मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम पिछले सीजन 4 ही मैच जीत सकी और 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की टीम 8 अंक हासिल कर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही।

    यह भी पढ़ें:  India vs South Africa: हार्दिक पांड्या ने खेली अहम पारी, रचा दिया बड़ा कीर्तिमान, धोनी-विराट के क्‍लब में मारी एंट्री