Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Team India World Cup 2023: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल Hardik Pandya टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ एलान

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 09:46 AM (IST)

    Hardik Pandya Ruled Out Of ICC World Cup 2023। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में वह सिर्फ 3 गेंद फेंक पाए थे जिसके बाद किंग कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।

    Hero Image
    Hardik Pandya की चोट नहीं हुई ठीक, अब World Cup 2023 से हुए बाहर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ind vs SA Hardik Pandya Ruled Out। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में वह सिर्फ 3 गेंद फेंक पाए थे, जिसके बाद किंग कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक को लेकर हर किसी को उम्मीद थी कि वह जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगें, लेकिन आईसीसी ने हार्दिक के विश्व कप 2023 से बाहर होने की पुष्टि की। भारतीय टीम के फिलहाल लीग राउंड के दो मैच बाकी हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय टीम में किसे जगह मिली है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

    Hardik Pandya हुए World Cup 2023 से बाहर तो Prasidh Krishna को मिली जगह

    दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होने के चलते विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में अब प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया हैं। प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार विश्व कप खेलने उतरेंगे।

    बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे हार्दिक

    विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या अपने पहले ओवर डालते समय ही चोटिल हो गए थे। वह उस मैच में सिर्फ 3 गेंद ही फेंक सके थे। हार्दिक 4 रन बचाने के चक्कर में गेंद को पैर से रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनका बाएं टखने में चोट लग गई और उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा।

    इसके बाद 30 साल के हार्दिक को लेकर अभी अपडेट सामने आया है कि उन्हें उबरने में समय लगेगा। इसकी वजह से हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें:

    World Cup 2023 के बीच पंत और अक्षर ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, टीम इंडिया में वापसी के लिए हैं तैयार- VIDEO

    उनकी जगह अब रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध को पहले से ही बैकअप के तौर पर तैयार रहने के लिए कहा गया था और वह बेंगलुरु में एनसीए में मौजूद थे, लेकिन शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद वह भारतीय टीम से जुड़ गए हैं।

    विश्व कप 2023 में ऐसा रहा हार्दिक का प्रदर्शन

    बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इस विश्व कप में कुल 5 विकेट ही लिए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जहां उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए थे।

    प्रसिद्ध कृष्णा का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

    बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट झटके है। भारत के लिए आखिरी बार प्रसिद्ध ने 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच राजकोट में खेला था, जिसमें उन्होंने 9 ओवर में 1 विकेट लिया था। उन्होंने 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं।