Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardik Pandya: नताशा संग तलाक के बाद पहली बार पब्लिक के सामने आए हार्दिक, कप्तानी छीने जाने पर भी दिया बड़ा बयान

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 09:25 AM (IST)

    हार्दिक पांड्या के लिए बीते कुछ महीने से समय अच्छा नहीं चल रहा है। आईपीएल 2024 में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए पांड्या को मैदान के अंदर-बाहर काफी कुछ सहना पड़ा। फिर पांड्या ने टी20 विश्व कप में शानार प्रदर्शन दिखाया। इस बीच हार्दिक की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आई। हार्दिक ने नताशा से तलाक की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी।

    Hero Image
    Hardik Pandya ने मुस्कान के पीछे छिपाया सारा दर्द

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहली बार नताशा संग तलाक के बाद पब्लिक के सामने आए। पांड्या ने 'खेल परिधान ब्रांड' के लॉन्च के मौके पर अपना सारा दर्द छिपाते हुए चेहरे पर मुस्कान रखी। इस दौरान उन्होंने टी20I में कप्तान बनने की रेस में पिछड़ जाने पर भी चुप्पी तोड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardik Pandya ने मुस्कान के पीछे छिपाया सारा दर्द

    दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए पिछले कुछ महीने काफी संघर्ष से भरे रहे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने के बाद उन्हें जमकर ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा। लगातार मैदान पर उन्हें फैंस ट्रोल करते हुए नजर आए। उनकी कप्तानी में मुंबई टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा।

    इसके बाद हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार वापसी की और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। इसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरें सामने आई और फिर पांड्या ने खुद नताशा से तालाक की जानकारी पूरी दुनिया को एक पोस्ट शेयर कर दी। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या श्रीलंका दौरे के लिए टी20I कप्तान बनने में भी पिछड़ गए। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई।

    यह भी पढ़ें: Hardik Pandya के करियर पर बड़ा खतरा, क्या हाथ से जाएगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी?

    इन सभी चुनौतियों का सामना करने के बाद पांड्या पहली बार पब्लिक के सामने आए। उन्होंने फिटनेस को लेकर बात करते हुए कहा कि अगर आप और मैं 20-20 प्रयास कर रहे हैं तो दोनों के बीच का अंतर नहीं रहता, लेकिन मैं 25 प्रयास करता हूं और खुद को चुनौती देता हूं तो अगली बार मैं 25 प्रयास करूंगा। फिर मैं 30 प्रयास करूंगा।

    उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी दिमाग को बिना विचारों के रखना जरूरी है। जब मेरा ट्रेनर मुझे 10 पुश अप करने को कहता है तो मैं हमेशा 15 पुश अप करता हूं। इससे मेरा स्टैमिना बढ़ा और मुझे लगता है कि हर कोई जो फिटनेस जर्नी शुरू करना चाहता है उसे इस पर ध्यान क्रेंद्रित करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Net Worth: बीसीसीआई, आईपीएल, ब्रांड एंडोरसमेंट से हार्दिक पांड्या ने जोड़ी करोड़ों की संपत्ति, तलाक के बाद हो जाएगी कम?

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)