Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में जमकर थिरके Hardik Pandya, Ananya Pandey भी साथ में झूमती आईं नजर

    मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी चर्चा में बनी हुई है। क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियां भी इस भव्‍य समारोह में शामिल हुईं। पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस बीच भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी नजर आए। अनंत-राधिका की शादी में हार्दिक जमकर थिरके। उनका एक वीडियो सोशल मीडिय पर काफी वायरल हो रहा है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 12 Jul 2024 10:06 PM (IST)
    Hero Image
    हार्दिक पांड्या और अनन्‍या पांडे ने लूटी महफिल। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) की शादी चर्चा में बनी हुई है। थोड़ी ही देर में यह कपल 7 फेरे लेगा। इस शादी समारोह में देश-विदेश से कई मेहमान शिरकत कर रहे हैं। क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियां इस भव्‍य समारोह में शामिल हुईं। पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस बीच भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक ने अनन्‍या पांडे संग किया डांस

    अनंत-राधिका की शादी में हार्दिक जमकर थिरके। उनका एक वीडियो सोशल मीडिय पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडिया में देखा जा सकता है कि हार्दिक के साथ बॉलीबुड एक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडे भी झूम रही हैं। हार्दिक ने जहां ऑफ व्‍हाइट कुर्ता पहना है तो वहीं अनन्‍या पीले लहंगे में कहर ढा रही हैं। दोनों के इस वीडिया पर फैंस के जबरदस्‍त रिएक्‍शन आ रहे हैं। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में युजवेंद्र चहल, धनश्री, केएल राहुल, अथिया, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन भी पहुंचे हैं।

    वर्ल्‍ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन   

    हाल ही में खत्‍म हुए टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। उन्‍होंने 8 मैच की 6 पारियों में 48 की औसत और 151.57 की स्‍ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 1 अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा उन्‍होंने गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया था। भारतीय ऑलराउंडर ने 8 मैच की 8 पारियों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी औसत 17.36 की और इकॉनमी 7.64 की रही थी। 3/20 टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था।

    ये भी पढ़ें: IND vs SL: भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए रोहित, विराट और बुमराह को दे सकती है ब्रेक, ये खिलाड़ी संभाल सकता है कप्‍तानी