IND vs NZ 1st ODI: Hardik Pandya के विकेट पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर फैंस ने थर्ड अंपायर को सुनाई खरी-खोटी
Hardik Pandya Bowled Controversy भारतीय पारी के दौरान हार्दिक पांड्या के विकेट को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। मैच में हार्दिक डैरिल मिचेल की गेंद पर बोल्ड हुए थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया लेकिन फैंस अंपायर के इस फैसले को गलत बता रहे है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Hardik Pandya Bowled Controversy। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियममें खेला जा रहा है । इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया।
बता दें कि भारतीय पारी के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, इस मैच में हार्दिक डैरिल मिचेल की गेंद पर बोल्ड हुए, थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन फैंस अंपायर के इस फैसले को गलत बता रहे है।
Hardik Pandya के विकेट पर मचा बड़ा बवाल
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) के बीच पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आउट होने पर फैंस सोशल मीडिया पर भड़के हुए नजर आ रहे है। बता दें कि 38 गेंदों में 28 रन बनाकर पांड्या अपना विकेट गंवा बैठे। डेरिल मिचेल की गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉप लैथम आगे से विकेटकीपिंग कर रहे थे।
इस दौरान मिचेल की गेंद लैथम (Tom latham) के दस्तानों में गई ठीक उसी वक्त बेल्स भी गिरी जिसके बाद मैदानी अंपायरों ने यह डिसीजन थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। थर्ड अंपायर ने कई एंगल से इसे देखा और अंत में हार्दिक को बोल्ड करार दिया।
हार्दिक के आउट होने की कई वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस शेयर कर रहे है और इस वीडियो में ये देखा गया है कि गेंद बेल्स को लगने के पहले टॉप लैथम के दस्तानों में गई है। ऐसे में थर्ड अंपायर हार्दिक (Hardik Pandya) को आउट कैसे दे सकते हैं। अंपाय़र का यह फैसला किसी के भी समझ से परे है।
There was no bat involved, wasn't bowled out
So how's this out?#HardikPandya#BCCI #hardik #INDvsNZ #indian pic.twitter.com/HHScqZwlNg
— saurabh Yadav (@saurabh09985788) January 18, 2023
Hardik pandya bowled: 'Rubbish Decision' third umpire call in out#INDvsNZ pic.twitter.com/twT3jSAANY
— Rahul Sutariya (@rahulsutariya_) January 18, 2023
Out or Not Out? Hardik Pandya’s strange dismissal. Hardik Pandya-bowled k.Ananthapadmanabhan(TV Umpire)35 https://t.co/cQsXpwHcnY
— mahesh talkad (@maheshtalkad) January 18, 2023
Andha Hai Kya 3rd Umpire?
Yeh Not Out Hai 😂
Kese out de sakte ho#HardikPandya𓃵 #INDvNZ pic.twitter.com/pTHo0Elu5Z
— Gaurav Kohli (@gauravjha1718) January 18, 2023
Poor Umpiring, That's NOT OUT#notout #HardikPandya𓃵 #indvsnztickets #IndianCricketTeam pic.twitter.com/lF5iLM62ro
— Ankita Chauhan (@ankitachauhan04) January 18, 2023
That's not out. What a rubbish decision.. Poor Umpiring.. Hardik Pandya. #INDvsNZ #HardikPandya #INDvNZ pic.twitter.com/xNAoNOC1k6
— Rohit Sharma 💥 (@ApJehra) January 18, 2023
यह भी पढ़े:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।