मस्ती के मूड में नजर आए हार्दिक और विलियमसन, क्रोकोडाइल बाइक की सवारी की; देखें वीडियो
IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या और कप्तान केन विलियमसन मस्ती के मूड में नजर आए। दोनों ने क्रोकडाइल बाइक की सवारी की। मैच से पहले हार्दिक ने कहा कि युवाओं के पास अच्छा मौका है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड पहुंच गई है। 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच टीम यहां 3 T20I मैच और फिर 3 ODI मैच की सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर को होगी जब वेलिंगटन में टीम पहले T20I में आमने-सामने होगी।
इस मैच से पहले इस दौरे पर टी20 टीम की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जम कर मस्ती की। दोनों ने क्रोकोडाइल बाइक की सवारी की। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों कप्तान इस बाइक का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
मैच से पहले क्या बोले हार्दिक पांड्या?
T20I सीरीज से पहले दोनों कप्तानों ने मीडिया को संबोधित किया। हार्दिक ने इस दौरान कहा कि यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना गई है। इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
हार्दिक ने कहा कि "बहुत सारे मेन खिलाड़ी यहां नहीं हैं, लेकिन साथ ही, जो खिलाड़ी यहां हैं, वे भी 1-1.5 वर्षों से भारत के लिए खेल रहे हैं, यहां तक कि उनके पास पर्याप्त मौके हैं, और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्याप्त समय है। खुद को अभिव्यक्त करें और दिखाएं कि उनके पास क्या है। उनके लिए बहुत उत्साहित हूं, नई ऊर्जा के साथ उतरने के लिए तैयार हूं।"
View this post on Instagram
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।