Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्ती के मूड में नजर आए हार्दिक और विलियमसन, क्रोकोडाइल बाइक की सवारी की; देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 11:25 AM (IST)

    IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या और कप्तान केन विलियमसन मस्ती के मूड में नजर आए। दोनों ने क्रोकडाइल बाइक की सवारी की। मैच से पहले हार्दिक ने कहा कि युवाओं के पास अच्छा मौका है।

    Hero Image
    हार्दिक और केन विलियमसन की क्रोकोडाइल बाइक वाली सवारी (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड पहुंच गई है। 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच टीम यहां 3 T20I मैच और फिर 3 ODI मैच की सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर को होगी जब वेलिंगटन में टीम पहले T20I में आमने-सामने होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच से पहले इस दौरे पर टी20 टीम की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जम कर मस्ती की। दोनों ने क्रोकोडाइल बाइक की सवारी की। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों कप्तान इस बाइक का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

    मैच से पहले क्या बोले हार्दिक पांड्या?

    T20I सीरीज से पहले दोनों कप्तानों ने मीडिया को संबोधित किया। हार्दिक ने इस दौरान कहा कि यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना गई है। इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

    हार्दिक ने कहा कि "बहुत सारे मेन खिलाड़ी यहां नहीं हैं, लेकिन साथ ही, जो खिलाड़ी यहां हैं, वे भी 1-1.5 वर्षों से भारत के लिए खेल रहे हैं, यहां तक ​​कि उनके पास पर्याप्त मौके हैं, और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्याप्त समय है। खुद को अभिव्यक्त करें और दिखाएं कि उनके पास क्या है। उनके लिए बहुत उत्साहित हूं, नई ऊर्जा के साथ उतरने के लिए तैयार हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

    न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वॉड

    हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा, धौनी हैं तो वहीं करेंगे CSK को लीड दूसरा कोई नहीं

    पाकिस्तान क्रिकेट की मुश्किल परिस्थितियों को याद करते हुए बोले पूर्व कप्तान, वेडिंग हॉल में बदल गए थे मैदान