Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sreesanth की पत्‍नी के बाद अब Harbhajan Singh का फूटा गुस्‍सा, Lalit Modi को सुनाई खरी-खोटी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:43 PM (IST)

    IPL 2008 के दौरान हुए थप्पड़ कांड का वीडियो लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने हाल ही में शेयर किया। उन्‍होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में इस वीडियो को लीक कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैच खत्‍म होने के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्‍पड़ जड़ दिया था।

    Hero Image
    हरभजन सिंह को है मलाल। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है। IPL 2008 के दौरान हुए 'थप्पड़ कांड' का वीडियो पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने हाल ही में शेयर किया। उन्‍होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में इस वीडियो को लीक कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैच खत्‍म होने के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्‍पड़ जड़ दिया था। इसके बाद श्रीसंत की पत्‍नी ने भुवनेश्‍वरी का गुस्‍सा ललित मोदी और क्‍लार्क पर फूट पड़ा था। अब हरभजन सिंह ने ललित मोदी की आलोचना की है।

    पहले सीजन का है मामला

    हरभजन ने IPL 2008 के दसवें मैच के बाद ऐसा कुछ किया था, जिसका उन्‍हें आज भी पछतावा है। मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के बाद उन्‍होंने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। हरभजन को बचे हुए सीजन के लिए आईपीएल से बैन भी कर दिया गया था।

    हरभजन सिंह का फूटा गुस्‍सा

    घटना का अनदेखा वीडियो सामने आने के बाद हरभजन ने ललित पर निशाना साधा। हरभजन ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा, "जिस तरह से वीडियो लीक हुआ है, वह गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ हो सकता है। 18 साल पहले जो हुआ था, लोग उसे भूल चुके हैं और वे लोगों को उसकी याद दिला रहे हैं।" हरभजन ने कहा कि उन्हें अपने किए पर पछतावा है और उन्हें इस पर 'शर्मिंदा' महसूस होता है।

    मुझे इस पर शर्म आ रही

    पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, "जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है। हम खेल रहे थे और सबके मन में कुछ न कुछ चल रहा था। गलतियां हुईं और मुझे इस पर शर्म आ रही है। वीडियो वायरल हो गया है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैंने कई मौकों पर कहा है कि मुझसे गलती हुई है। इंसान गलतियां करते हैं और मुझसे भी एक गलती हुई। मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर मैं दोबारा कोई गलती करूं तो मुझे माफ कर दें। गलतियां हो जाती हैं।"

    यह भी पढ़ें- शुभमन गिल की पैरवी में हरभजन सिंह ने जो कहा, वो उड़ा देगा गंभीर-अगरकर की नींद, T20I टीम के लिए बताया बहुत जरूरी

    यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़कांड का वीडियो 18 साल बाद आया सामने, ललित मोदी ने कर‍ दिया शेयर

    comedy show banner