Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 के बीच भारतीय क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्‍यास, MS Dhoni से हासिल की थी डेब्‍यू कैप

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 11:38 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिये अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की। भारतीय क्रिकेटर को डेब्‍यू मैच में पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी से कैप मिली थी। पंजाब के खिलाड़ी ने तीन वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। इसके अलावा वो आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस का हिस्‍सा भी रहे। 33 साल के क्रिकेटर ने बीसीसीआई और पीसीए को धन्‍यवाद दिया।

    Hero Image
    गुुरकीरत सिंह मान ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेटर गुरकीरत सिंह मान ने शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। 33 साल के गुरकीरत सिंह ने तीन वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया। इसके अलावा उन्‍होंने आईपीएल में 40 से ज्‍यादा मैच खेले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरकीरत सिंह मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये संन्‍यास की घोषणा की। गुरकीरत सिंह मान ने आठ फोटो शेयर किए और इसके साथ कैप्‍शन लिखा, जिसके बाद उन्‍हें कई क्रिकेटर्स ने अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दी।

    गुरकीरत सिंह मान का पोस्‍ट

    आज मेरी शानदार क्रिकेट यात्रा का अंत हुआ। भारत का प्रतिनिधित्‍व करना मेरे लिए सम्‍मान की बात रही। मेरा दिल आभार से भरा हुआ है क्‍योंकि मुझे परिवार, दोस्‍तों, कोच और अपने साथी खिलाड़‍ियों का समर्थन मिला। आप सभी ने मेरे करियर में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं बीसीसीआई और पीसीए का भी धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जिन्‍होंने निरंतर समर्थन दिया, मार्गदर्शन किया और प्रोत्‍साहित किया। अगले अध्‍याय की तरफ अग्रसर।

    View this post on Instagram

    A post shared by Gurkeerat Mann (@gurkeeratmann)

    छोटा सा इंटरनेशनल करियर

    33 साल के गुरकीरत सिंह मान ने 2016 में भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले। उन्‍होंने इस दौरान 13 गेंदों का सामना किया और 60 गेंदें डाली। वैसे, घरेलू क्रिकेट में गुरकीरत सिंह मान का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्‍होंने ट्राई-सीरीज के फाइनल में भारत ए को ऑस्‍ट्रेलिया ए पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

    2015 में गुरकीरत सिंह मान का चयन भारतीय टेस्‍ट टीम में भी हुआ था, लेकिन तब उन्‍हें डेब्‍यू करने का सौभाग्‍य प्राप्‍त नहीं हुआ था। बहरहाल, गुरकीरत सिंह मान आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्‍सा थे, जिसने खिताब जीता था। हालांकि, चैंपियन टीम के सदस्‍य होने के बावजूद गुरकीरत को सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

    वैसे, गुरकीरत सिंह मान ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्‍स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्‍स) के लिए 41 आईपीएल मैच खेले।