शारजाह में होगा ग्लोबल टेनिस क्रिकेट लीग का आयोजन, मुंबई में किया गया अनावरण
जीटीसीएल60 का आयोजन यूएई के शारजाह में होना सुनिश्चित हुआ है जहां दुनिया भर के टॉप टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। लीग का प्रारूप 10 ओवर (60 गेंद) का रखा गया है ताकि शुरुआत से अंत तक रोमांच बना रहे। सितारों से सजे इस लॉन्च इवेंट में भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान विंदू दारा सिंह संगीतकार साजिद और क्रिकेटर इकबाल अब्दुल्ला जैसी प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेनिस बॉल क्रिकेट की दुनिया में मंगलवार को एक और अध्याय तब जुड़ गया जब मुंबई में ग्लोबल टेनिस क्रिकेट लीग (जीटीसीएल 60) का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। यह लीग दुनिया की पहली 60-बॉल की अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट लीग होगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की 8 टीमें शारजाह में प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी।
सितारों से सजे इस लॉन्च इवेंट में भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला, बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान, अभिनेता विंदू दारा सिंह, संगीतकार साजिद और क्रिकेटर इकबाल अब्दुल्ला जैसी प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
शारजाह में होगी लीग
जीटीसीएल60 का आयोजन यूएई के शारजाह में होना सुनिश्चित हुआ है, जहां दुनिया भर के टॉप टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। लीग का प्रारूप 10 ओवर (60 गेंद) का रखा गया है ताकि शुरुआत से अंत तक रोमांच बना रहे।
जीटीसीएल60 के संस्थापक अमीन पठान ने लॉन्च के अवसर पर कहा कि, “हम एक ऐसी लीग की शुरुआत करने जा रहे हैं जो हर उस खिलाड़ी के दिल से जुड़ी है, जिसने कभी गली से मैदान तक का सपना देखा हो। आज से हम टेनिस बाल क्रिकेट में एक ऐसे युग की शुरुआत करने जा रहे हैं जो इसकी पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदल कर रख देगा। हम 30 शहरों में ट्रायल्स आयोजित करेंगे ताकि कोई भी टैलेंट इससे अछूता न रह जाए।”
युवा क्रिकेटरों के लिए साबित होगी गेम चेंजर
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने लीग के बारे में बोलते हुए कहा कि, “हर क्रिकेटर की शुरुआत टेनिस बॉल क्रिकेट से होती है, यहां तक कि मैंने भी यहीं से अपनी यात्रा शुरू की थी। जीटीसीएल60 उन युवाओं के लिए शानदार मंच है जो जमीन से उठकर अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहूं तो यह लीग युवा क्रिकेटर्स के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।”
चयन प्रक्रिया खुले रजिस्ट्रेशन के जरिए की जाएगी। जिसके बाद भारत और विदेशों के 30 शहरों में बड़े स्तर पर सेलेक्शन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रायल्स से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद ड्राफ्ट के जरिए फ्रेंचाइजी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों का चयन करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।