Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: VIDEO- Rohit के दनदनाते शॉट को Maxwell ने किया कैच में तब्दील, खुद हैरान रह गया कंगारू ऑलराउंडर

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 09:44 PM (IST)

    राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। हिटमैन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की तेज तर्रार पारी खेली। रोहित की पारी का अंत ग्लेन मैक्सवेल ने हैरतअंगेज कैच लपकते हुए किया। मैक्सवेल ने रोहित के बल्ले से निकले दनदनाते हुए शॉट को कैच में तब्दील कर डाला जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा का लाजवाब कैच लपका।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 352 रन लगाए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को धमाकेदार शुरुआत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने महज 57 गेंदों पर 81 रन की आतिशी पारी खेली। हिटमैन की पारी का अंत ग्लेन मैक्सवेल ने लाजवाब कैच लपकते हुए किया। रोहित के बल्ले से निकले दनदनाते हुए शॉट को मैक्सवेल ने फॉलो थ्रो में कैच में तब्दील कर दिया।

    मैक्सवेल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

    दरअसल, रोहित शर्मा क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे। भारतीय कप्तान के बल्ले से जमकर चौके-छक्कों की बरसात हो रही थी। टीम इंडिया काफी तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी। मुख्य गेंदबाजों की हो रही जमकर पिटाई को देखते हुए कप्तान पैट कमिंस ने गेंद ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में थमाई।

    इनिंग के 21वें ओवर में मैक्सवेल की गेंद पर सामने की ओर हिटमैन ने जोरदार प्रहार किया, पर वह गेंद को नीचे नहीं रख सके। मैक्सवेल ने बहादुरी दिखाते हुए अपने फॉलो थ्रो में गेंद की तरफ हाथ बढ़ाया और एक हाथ से कैच लपक लिया। कैच पकड़ने के बाद कंगारू ऑलराउंडर खुद अपने आप से हैरान नजर आया।

    यह भी पढ़ेंIND vs AUS: Team India को चीयर करने पहुंचा 'खास मेहमान', कोहली-अश्विन ने लगाया गले, द्रविड़ भी हुए खुश- VIDEO

    गेंदबाजी में किया मैक्सवेल ने कमाल

    बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा। मैक्सवेल ने राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 40 रन खर्च किए और चार विकेट निकाले। मैक्सवेल ने रोहित के साथ-साथ विराट कोहली, वॉशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

    comedy show banner