Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को लगा झटका, Glenn Maxwell फिर हुए चोटिल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 11:04 AM (IST)

    Glenn Maxwell Injured Ind vs Aus Odi series ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मैदान पर वापसी जरूर की लेकिन वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। विक्‍टोरिया के लिए खेलते समय मैक्‍सवेल को चोट लगी।

    Hero Image
    Ind vs Aus Odi Glenn Maxwell: ग्‍लेन मैक्‍सवेल को कलाई में लगी चोट

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मैदान पर वापसी जरूर की, लेकिन वो एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विक्‍टोरिया के लिए खेलते हुए मैक्‍सवेल को कलाई में चोट लगी और उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में बल्‍लेबाज के बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप की दिशा में गई। पहली स्लिप में मुस्‍तैद ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने कैच पकड़ने का प्रयास किया। हालांकि, गेंद उनके आगे गिरी और मैक्‍सवेल के कलाई पर तेजी से लगी। मैक्‍सवेल की देखरेख टीम के मेडिकल स्‍टाफ ने की, लेकिन उन्‍हें दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी की अनुमति नहीं मिली।

    स्‍कैन में क्‍या निकला?

    ग्‍लेन मैक्‍सवेल का स्‍कैन कराया गया, जिसमें कोई फ्रैक्‍चर नहीं निकला है। क्रिकेट विक्‍टोरिया के प्रवक्‍ता ने इसकी पुष्टि की। हालांकि, यह फैसला लिया जाना बाकी है कि वो दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करेंगे या नहीं। बता दें कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल चार साल में अपना पहला शैफील्‍ड शील्‍ड मैच खेल रहे हैं।

    मैक्‍सवेल के पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्‍होंने वापसी की। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर की वापसी यादगार नहीं रही और वो केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले शैफील्‍ड शील्‍ड मैच के लिए अपनी फिटनेस साबित करने के लिए मैक्‍सवेल ने विक्‍टोरियन प्रीमियर लीग में अर्धशतक जमाया था।

    ग्‍लेन मैक्‍सवेल को अगले महीने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की उम्‍मीद है। ऑस्‍ट्रेलिया ने अब तक वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है।

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के लिए दिल्‍ली टेस्‍ट की जीत बनी वरदान, दो दिग्‍गज कप्‍तानों के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

    यह भी पढ़ें: VIDEO: 4 साल बाद टेस्ट में वापसी कर बुरी तरह फ्लॉप हुए Glenn Maxwell, इस गेंदबाज ने सस्ते में भेजा पवेलियन