Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन सा भारतीय खिलाड़ी 11 घंटे तक बल्लेबाजी करके टेस्ट मैच बचा सकता है? गौतम गंभीर ने दिया जवाब

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस में जुटी हुई है। भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा। सीरीज शुरू होने से पहले हेड कोच गंभीर ने एक महत्वपूर्ण सवाल का जवाब दिया। गंभीर ने बताया कौन भारत को मैच जिता सकता है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 15 Nov 2024 05:50 PM (IST)
    Hero Image
    गौतम गंभीर ने सात खिलाड़ी को बताया मैच विनर। फाइनल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से मशहूर यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल दांव लगा हुआ है। भारत को आसानी से फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी, अन्यथा उन्हें कई अन्य परिणामों पर निर्भर रहना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले, भारत के हेड कोच गौतम गंभीर से एक रोचक सवाल किया गया। गंभीर से उस खिलाड़ी का नाम पूछा गया, जो टेस्ट मैच को बचाने के लिए 11 घंटे तक बल्लेबाजी कर सकता है। इस गंभीर ने बेहद शालीनता से जवाब देते हुए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का जिक्र किया। गंभीर ने जियोसिनेमा से बात करते हुए जवाब दिया कि टॉप ऑर्डर के सभी सात बल्लेबाज 11 घंटे बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

    8 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट

    गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए परिवर्तनकारी अनुभव हो सकता है, जिसके बाद खिलाड़ी बेहतर क्रिकेटर बनकर लौट सकते हैं। यहां कई युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए कड़ी परीक्षा होगी, क्योंकि मेहमान टीम में आठ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने कभी भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच नहीं खेला है।

    इन खिलाड़ियों के पास बेहतरीन मौका

    यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों के पास अपने पहले दौरे पर मार्की सीरीज के दौरान खुद को साबित करने के लिए बहुत कुछ होगा।

    विराट-अश्विन पर बड़ी जिम्मेदारी

    वहीं, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी से बेहतर कौन हो सकता है, जो दोनों अपने पांचवें टेस्ट (2011-12, 14-15, 18-19, 20-21) दौरे पर हैं। दोनों को ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों का भलीभांति ज्ञान है। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह तीसरी बार टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं को (2018-19, 20-21) पिछली सीरीज से मिली सीख से बहुत मदद मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्या केएल राहुल खेल पाएंगे पहला टेस्ट मैच, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन!

    यह भी पढ़ें- एक दिन चमकूंगा UP का सितारा हूं... 16 की उम्र में अनाथ, 18 साल में बना भारतीय टीम का कप्तान