'हम कभी हार नहीं मानेंगे', भारत की जीत से गदगद हुए Gautam Gambhir; प्लेयर्स को दिया स्पेशल मैसेज
Gautam Gambhir भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। सीरीज में युवा भारतीय टीम ने कमाल का खेला दिखाया। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने हर मैच में संघर्ष किया। टीम अंत तक लड़ी और डटी रही। यही कारण था कि सीरीज के सभी मैच 5 दिन में समाप्त हुए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 5 मैचों की सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। सीरीज में युवा भारतीय टीम ने कमाल का खेला दिखाया। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने हर मैच में संघर्ष किया। टीम अंत तक लड़ी और डटी रही। यही कारण था कि सीरीज के सभी मैच 5 दिन में समाप्त हुए।
6 रन से जीता आखिरी टेस्ट
टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच द ओवल मैदान में खेला गया। 5वें दिन तक चले इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड टीम सीरीज नहीं जीत सकी। द ओवल में जीत और सीरीज में 2-2 से बराबरी के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर गदगद नजर आए। उन्होंने प्लेयर्स की जमकर तारीफ की।
गंभीर ने एक्स पर की पोस्ट
गंभीर ने जीत के बाद एक्स पर भारतीय टीम की जीत की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ कैप्शन में गंभीर ने लिखा, "हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे... लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे! शाबाश लड़कों!"
We’ll win some, we’ll lose some…. but we’ll NEVER surrender! 🇮🇳 Well done boys! pic.twitter.com/lZ5pk4C4A5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 4, 2025
5वें टेस्ट का हाल
द ओवल टेस्ट की बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए। करुण नायर ने अर्धशतक लगाया तो गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए और 23 रन की बढ़त ली। जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक के बल्ले से फिफ्टी निकली। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए।
आखिरी दिन चाहिए थे 35 रन
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया। जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन सिराज और कृष्णा ने उन्हें जीत दर्ज नहीं करने दी। सिराज ने 5 और कृष्णा ने 4 शिकार किए। 5वें दिन इंंग्लैंड को 35 रन बनाने थे, वहीं भारत को 4 विकेट की दरकार थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।