Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर ने बताया रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं?

    Updated: Fri, 23 May 2025 04:22 PM (IST)

    गौतम गंभीर ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली की भागीदारी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि भारत का मुख्य ध्यान 2026 टी20 विश्व कप पर है। उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कर अभी बहुत दूर है। इसके लिए योजना बनाने में जल्दबाजी नहीं करनी है।

    Hero Image
    गौतम गंभीर ने रोहित और विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वनडे क्रिकेट में भागीदारी को लेकर सवाल उठने लगे थे। दोनों ही दिग्गजों की निगाहें 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर हैं। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि टीम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर है। उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद तुरंत ही इस छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया। इसके 10 महीने बाद ही रोहित और कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। वनडे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं।

    सीएनएन-न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा कि वर्ल्ड कप 2027 के लिए योजना बनाना जल्दबाजी होगा, फिलहाल टीम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर है।

    'अभी ढाई साल दूर है'

    गंभीर ने कहा, हमारे पास अभी भी उससे पहले एक टी20 विश्व कप है और वह भी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। यह भारत की मेजबानी में फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। इसलिए, इंग्लैंड दौरे के बाद इस पर पूरा ध्यान टी20 विश्व कप पर रहेगा। वनडे वर्ल्ड कप 2027 अभी भी ढाई साल दूर है। मैंने हमेशा एक बात कही है, यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे तो उम्र सिर्फ एक संख्या रह जाएगी।

    चैंपियंस ट्रॉफी में खेला है आखिरी वनडे मैच

    बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आखिरी बार वनडे मैच इस साल की शुरुआत में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के दौरान खेला था। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। इस फाइनल मैच में रोहित और विराट भारत के लिए खेलने उतरे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

    ऐसे में चयनकर्ता रोहित से कप्तानी की जिम्मेदारी लेने के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे नामों पर विचार कर रहे हैं। अजीत अगरकर और गंभीर की अध्यक्षता वाली चयनकर्ताओं के बीच बैठक के बाद बीसीसीआई 24 मई को टीम का एलान कर सकती है। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि रोहित और कोहली की जगह कौन लेगा।

    यह भी पढ़ें- 'किसी को फैसला करने का अधिकार नहीं', रोहित-विराट के टेस्‍ट संन्‍यास पर गौतम गंभीर ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी