ENG vs IND: डक पर आउट हुए Sai Sudarshan तो Gautam Gambhir का बन गया मुंह; रिएक्शन वायरल
डेब्यूटेंट साई सुदर्शन का बल्ला पहली पारी में खामोश रहा। साई सुदर्शन ने चार गेंद का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बेन स्टोक्स ने विकेट के पीछे कैच करवाया। साई सुदर्शन के आउट होने के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन वायरल हो गया।

साई सुदर्शन के आउट होने पर नाराज दिखे गौतम गंभीर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो गया है। पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है। भारत ने साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू कराया। हालांकि, वह अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और डक पर आउट हो गए।
टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए दमदार 91 रन की साझेदारी की। केएल राहुल के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट गंवाया। अच्छी लय में दिख रहे केएल राहुल 48 रन बनाकर आउट हुए।
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए सुदर्शन
राहुल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए। वह चार गेंद ही खेल सके और बेन स्टोक्स को अपना विकेट थमा बैठे। विकेट के पीछे जिमी स्मिथ ने बिना गलती के कैच लपका। एक तरफ जहां इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर को निराश देखा गया।
निराश दिखे गौतम गंभीर
साई सुदर्शन के डक पर आउट होने के बाद कैमरामैन ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में बैठे गौतम गंभीर को दिखाया। वह साई के आउट होने से निराश दिखे। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर क्रिकेट फैंस ने कई मजेदार कमेंट किए। हर्षित राणा को लेकर एक फैंस ने कहा कि नंबर-3 पर राणा को बल्लेबाजी करने आना चाहिए था।
यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक
बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरे सत्र के खेल में 2 विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 50 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं, कप्तान गिल नाबाद 33 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे।
I think he didn't like that? pic.twitter.com/hMHN0Lcj95
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) June 20, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।