Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir ने चुनी इंडिया की ऑल टाइम वनडे 11, इस कप्‍तान को नहीं दी जगह

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 09:16 PM (IST)

    Gautam Gambhir all time Indian ODI 11 टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया वनडे 11 चुनी है। इस टीम में उन्‍होंने भारत के दिग्‍गज क्रिकेटर्स को जगह दी। गौतम गंभीर ने वनडे विश्‍व कप 1983 जीतने वाली टीम के किसी भी सदस्‍य को भी अपनी ऑल टाइम वनडे 11 में जगह नहीं दी है।

    Hero Image
    गौतम गंभीर ने चुनी भारत की ऑल टाइम वनडे 11।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया वनडे 11 चुनी है। इस टीम में उन्‍होंने भारत के दिग्‍गज क्रिकेटर्स को जगह दी। हालांकि, वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा को इस टीम में जगह नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित की कप्‍तानी में भारतीय टीम पिछले साल वनडे विश्‍व कप के फाइनल में पहुंची थी। इतना ही नहीं गौतम गंभीर ने वनडे विश्‍व कप 1983 जीतने वाली टीम के किसी भी सदस्‍य को भी अपनी ऑल टाइम वनडे 11 में जगह नहीं दी है।

    गंभीर-सहवाग होंगे ओपनर

    • गंभीर की ऑल टाइम इंडिया वनडे 11 में उन्‍होंने अपने आप को बतौर सलामी बल्‍लेबाज चुना है।
    • टीम के दूसरे सलामी बल्‍लेबाज के रूप में उन्‍होंने विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग को चुना है।
    • नंबर 3 पर गंभीर ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को जगह दी है।
    • चौथे नंबर पर उन्‍होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को जगह दी है।
    • सचिन अपने करियर में वनडे में बतौर ओपनर और टेस्‍ट में 4 नंबर पर खेलते नजर आए थे।

    विराट को 5 नंबर पर दी जगह

    वनडे में आमतौर पर 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वाले विराट कोहली को गौतम गंभीर ने 5वें नंबर पर जगह दी है। वहीं युवराज सिंह छठे स्‍थान रखे गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र‍ सिंह धोनी 7वें नंबर पर हैं। धोनी इस टीम के विकेटकीपर भी हैं। गंभीर ने अपनी टीम में 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों को भी जगह दी है। गंभीर की प्‍लेइंग 11 में अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन स्‍पिनर तो इरफान पठान और जहीर खान तेज गेंदबाज हैं।

    ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने चुनी अपनी पसंदीदा ऑल टाइम प्लेइंग-11, एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं चुनकर चौंकाया

    गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया वनडे 11

    वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, जहीर खान।

    ये भी पढ़ें: Zaheer Khan का IPL में कमबैक, LSG के बने नए मेंटर; Gautam Gambhir को किया रिप्लेस

    comedy show banner
    comedy show banner