Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच फिक्सिंग में फंसा श्रीलंका का खिलाड़ी, कोर्ट में होगी सुनवाई, हो सकती है 10 साल की सजा

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 04:08 PM (IST)

    श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं और इस मामले में उनकी सुनवाई होने वाली है। ये सुनवाई देश के नए कानून के हिसाब से होगी जिसे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लाया गया था। लंबे समय तक श्रीलंका के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को मामले में 10 साल की सजा हो सकती है।

    Hero Image
    श्रीलका के पूर्व खिलाड़ी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सचित्रा सेनानायके पर देश के नए एंटी स्पोर्ट्स करप्शन कानून के तहत मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। उन पर ये आरोप साल 2020 में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट को लेकर लगे हैं। 40 साल के इस खिलाड़ी पर लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स में शामिल करने के आरोप लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले की सुनवाई हमबनटोटा हाई कोर्ट में होगी। सेनानायके को साल 2023 में गिरफ्तार किया गया था। वह इस समय जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने साल 2012 से 2016 तक श्रीलंका के लिए कुल 74 मैच खेले हैं।

    यह भी पढे़ं- ENG vs IND: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित की टीम, 3 साल बाद इस ऑलराउंडर की हुई वापसी

    हो सकती है 10 साल की सजा

    ये साल 2019 में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लाए गए नए कानून के तहत पहला मामला होगा। अगर सेनानायके को दोषी पाया जाता है तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है। इसके अलावा 100 मिलियन का जुर्माना भी लग सकता है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को ये कानून आईसीसी के दबाव में बनाना पड़ा था क्योंकि उस समय आईसीसी ने इसे सबसे भ्रष्ट बोर्ड में गिना था। श्रीलंका की स्थिति हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। साल 2021 में श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिनदानंदा अलुथागमागे ने फिक्सिंग की बातें कही थीं। वहीं श्रीलंका को विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने भी कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

    इन लोगों से की एप्रोच

    सेनानायके ने श्रीलंका के लिए 49 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं औऱ कुल 78 विकेट लिए हैं। वह 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। स्थानिया मीडिया के मुताबिक, सेनानायके ने थारिंदू रत्नायके से मैच फिक्स करने को कहा था। उन्होंने लंका प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में दुबई से दो खिलाड़ियों से मैच फिक्स करने को कहा था।

    यह भी पढ़ें- 'उसका शॉट मेरी नजर में अपराध', योगराज सिंह ने पंजाब किंग्स के स्टार की लगा दी क्लास, कहा- माफी नहीं मांगी जा सकती