Move to Jagran APP

5 साल से टीम से बाहर चल रहे इस भारत के प्रमुख खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, BCCI के लिए लिखा लंबा पोस्ट

Murali Vijay Retirement भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने 30 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी और फैंस का शुक्रिया अदा किया।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Mon, 30 Jan 2023 03:44 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2023 03:44 PM (IST)
5 साल से टीम से बाहर चल रहे इस भारत के प्रमुख खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, BCCI के लिए लिखा लंबा पोस्ट
Murali Vijay Retirement, Wrote a big post Thanks BCCI

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Murali Vijay Retirement। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने 30 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी और फैंस का शुक्रिया अदा किया। मुरली (Murali Vijay) ने इसके साथ यह भी बताया कि वह अब विदेशी लीगों में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

loksabha election banner

Murali Vijay Retirement: मुरली विजय ने संन्यास का किया ऐलान

दरअसल, 30 जनवरी को पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली निजय (Murali Vijay Retirement) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि मुरली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर संन्यास की जानकारी दी। बता दें कि मुरली ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। 

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंटों से संन्यास का ऐलान करते हुए मुरली ने ट्वीट कर लिखा,

''2002-2018 साल के बीज का मेरा सफर सबसे शानदार रहा है क्योंकि, मुझे खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुनहेरा मौका मिला था। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, टीएनसीए, सीएसके द्वारा मुझे दिए गए मौकों के लिए दिल से आभारी हूं। मैं साथ ही अपने साथी खिलाड़ी, कोचों का धन्यवाद करना चाहता हूं''

ऐसा रहा मुरली विजय का क्रिकेट करियर

अगर बात करें विजय (Murali Vijay) के टेस्ट करियर की तो साल 2008-2018 के बीच मुरली ने कुल 61 मैच खेले और इस दौरान 3982 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 17 वनडे मैच में विजय ने 339 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्च स्कोर 72 रहा। वहीं, 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 169 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:

'युजवेंद्र चहल ने बल्‍लेबाजी के बारे में सब सिखाया', सूर्या ने मैव विनिंग पारी के बाद खूब हंसाया, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:

'शाहीन अफरीदी बहुत अच्‍छे हैं, Jasprit Bumrah उनके आस-पास भी नहीं', पूर्व पाक ऑलराउंडर ने दिया भड़कीला बयान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.