रोहित शर्मा के लिए लड़ने वाले गेंदबाज ने टीम इंडिया का सेलेक्टर बनने के लिए किया एप्लाई, इंग्लैंड में दिखाया था जलवा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने हाल ही में सेलेक्शन कमेटी में खाली हुए पद के लिए एप्लाई किया है। ये गेंदबाज यूपी ले ताल्लुक रखता है और इसी प्रदेश से आने वाला एक और पूर्व गेंदबाज भी इस पद के लिए रेस में था लेकिन उन्होंने अभी तक एप्लाई नहीं किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में सीनियर सेलेक्शन कमेटी में खाली दो पदों के लिए आवेदान मांगे थे। इसके लिए एप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है। इससे पहले भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने इस पद में दिलचस्पी दिखाई है और एप्लाई किया है।
ये खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार। मौजूदा सेलेक्शन कमेटी में सेंट्रल जोन के सेलेक्टर सुब्रतो बनर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। प्रवीण कुमार उनकी जगह कमेटी में आ सकते हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रवीण कुमार ने सीनियर सेलेक्शन कमेटी में खाली जगह के लिए एप्लाई किया है।
यूपीसीए के हैं सेलेक्टर
पिछले साल से प्रवीण उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "हां ये बात पक्की है कि प्रवीण कुमार ने सेंट्रल जोन से अगले नेशनल सेलेक्टर बनने के लिए एप्लाई किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी पांच दिनों में और कौन इस पद के लिए दिलचस्पी दिखाता है।"
बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के कार्यकाल को विस्तार दिया है। उनके अलावा अब सेलेक्शन कमेटी में एसएस दास और अजय रात्रा हैं।
प्रवीण शर्मा वही क्रिकेटर हैं जो एक बार रोहित शर्मा के लिए लड़ गए थे। इंग्लैंड में जब रोहित बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे और प्रवीण गेंदबाजी कर रहे तब नेट्स के पीछे से एक दर्शक दोनों को परेशान कर रहा था और फिर रोहित की उससे बहस हो गई थी। इसमें प्रवीण भी कूद पड़े थे। 2014 के इंग्लैंड दौरे पर प्रवीण भारतीय टीम का हिस्सा थे और अपनी स्विंग गेंदबाजी से उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
आरपी सिंह ने भी दिखाई थी दिलचस्पी
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी इस पद के लिए एप्लाई करने का विचार किया था, लेकिन उन्होंने अभी तक इसके लिए एप्लाई नहीं किया है। सूत्र ने कहा, "डेडलाइन खत्म होने वाली है। आप नहीं जानते कि वह एप्लाई करेंगे या नहीं।"
प्रवीण कुमार ने भारत के लिए छह टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 27, वनडे में 77 और टी20 में आठ विकेट हैं। वहीं आरपी सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 69 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के नाम टेस्ट में 40, वनडे में 69 और टी20 में 15 विकेट लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।