Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा के लिए लड़ने वाले गेंदबाज ने टीम इंडिया का सेलेक्टर बनने के लिए किया एप्लाई, इंग्लैंड में दिखाया था जलवा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:39 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने हाल ही में सेलेक्शन कमेटी में खाली हुए पद के लिए एप्लाई किया है। ये गेंदबाज यूपी ले ताल्लुक रखता है और इसी प्रदेश से आने वाला एक और पूर्व गेंदबाज भी इस पद के लिए रेस में था लेकिन उन्होंने अभी तक एप्लाई नहीं किया है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा भारत की वनडे टीम के कप्तान हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में सीनियर सेलेक्शन कमेटी में खाली दो पदों के लिए आवेदान मांगे थे। इसके लिए एप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है। इससे पहले भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने इस पद में दिलचस्पी दिखाई है और एप्लाई किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार। मौजूदा सेलेक्शन कमेटी में सेंट्रल जोन के सेलेक्टर सुब्रतो बनर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। प्रवीण कुमार उनकी जगह कमेटी में आ सकते हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रवीण कुमार ने सीनियर सेलेक्शन कमेटी में खाली जगह के लिए एप्लाई किया है।

    यूपीसीए के हैं सेलेक्टर

    पिछले साल से प्रवीण उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "हां ये बात पक्की है कि प्रवीण कुमार ने सेंट्रल जोन से अगले नेशनल सेलेक्टर बनने के लिए एप्लाई किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी पांच दिनों में और कौन इस पद के लिए दिलचस्पी दिखाता है।"

    बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के कार्यकाल को विस्तार दिया है। उनके अलावा अब सेलेक्शन कमेटी में एसएस दास और अजय रात्रा हैं।

    प्रवीण शर्मा वही क्रिकेटर हैं जो एक बार रोहित शर्मा के लिए लड़ गए थे। इंग्लैंड में जब रोहित बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे और प्रवीण गेंदबाजी कर रहे तब नेट्स के पीछे से एक दर्शक दोनों को परेशान कर रहा था और फिर रोहित की उससे बहस हो गई थी। इसमें प्रवीण भी कूद पड़े थे। 2014 के इंग्लैंड दौरे पर प्रवीण भारतीय टीम का हिस्सा थे और अपनी स्विंग गेंदबाजी से उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

    आरपी सिंह ने भी दिखाई थी दिलचस्पी

    रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी इस पद के लिए एप्लाई करने का विचार किया था, लेकिन उन्होंने अभी तक इसके लिए एप्लाई नहीं किया है। सूत्र ने कहा, "डेडलाइन खत्म होने वाली है। आप नहीं जानते कि वह एप्लाई करेंगे या नहीं।"

    प्रवीण कुमार ने भारत के लिए छह टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 27, वनडे में 77 और टी20 में आठ विकेट हैं। वहीं आरपी सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 69 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के नाम टेस्ट में 40, वनडे में 69 और टी20 में 15 विकेट लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के तीन गुरु, पिता और आचरेकर सर के अलावा तीसरा कौन? Teacher's Day पर मास्टर ब्लास्टर ने किया खुलासा

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारतीय टीम के शेड्यूल से लेकर प्रैक्टिस मैच तक, एक क्लिक में पाएं पूरी जानकरी

    comedy show banner
    comedy show banner