Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs NZ Test: न्‍यूजीलैंड को भारत में जीत का गुरु मंत्र देंगे पूर्व भारतीय कोच, श्रीलंकाई स्पिनर भी पलटेंगे काया

    AFG vs NZ Test टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और श्रीलंका के दिग्‍गज स्पिनर रंगना हेराथ एशिया में टेस्‍ट मैच के लिए न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं। न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के बीच 9 सितंबर से एकमात्र टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा। इसके बाद न्‍यूजीलैड़ टीम श्रीलंका और भारतीय टीम से भी टकराएगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 06 Sep 2024 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    विक्रम राठौड़ न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़े। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और श्रीलंका के दिग्‍गज स्पिनर रंगना हेराथ एशिया में टेस्‍ट मैच के लिए न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं। न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के बीच 9 सितंबर से एकमात्र टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा। इसके बाद न्‍यूजीलैड़ टीम श्रीलंका और भारतीय टीम से भी टकराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में समाप्‍त हुआ राठौड़ का कार्यकाल 

    • एशिया में महत्वपूर्ण टेस्ट सीजन से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने विदेशी परिस्थितियों को समझने के लिए विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ को अपने साथ जोड़ा है।
    • विक्रम राठौड़ हाल ही में भारतीय टीम के बल्‍लेबाजी कोच थे।
    • टी20 विश्‍व कप 2024 के बाद उनका कार्यकाल समाप्‍त हो गया था।
    • वह अफगानिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट मैच के लिए न्‍यूजीलैंड के साथ होंगे।
    • दूसरी ओर रंगना हेराथ 18 सितंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज तक टीम के साथ रहेंगे।

    हमारे खिलाड़ी उनसे सीखना चाहते

    न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दो नए सदस्यों के शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि दोनों टीम का ज्ञान और स्किल बढ़ाएंगे। स्टीड ने कहा, 'हम रंगना हेराथ और विक्रम को अपने टेस्ट समूह में शामिल करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं। दोनों व्यक्तियों को क्रिकेट की दुनिया में बहुत सम्मान दिया जाता है। मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी वास्तव में उनसे सीखने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'

    ये भी पढ़ें: न्‍यूजीलैंड ने अफगानिस्‍तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए किया 15 सदस्‍यीय टीम का एलान, 5 स्पिनर्स किए शामिल

    स्पिनर्स को मिलेगी मदद

    उन्होंने कहा, 'हमारे तीन बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर अजाज पटेल, रचिन रवींद्र और मिचेल सेंटनर के लिए उपमहाद्वीप पर तीन टेस्ट मैचों में रंगना के साथ काम करने का मौका बेहद फायदेमंद होगा। रंगना ने गॉल में 100 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। हमें श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्‍ट इसी मैदान पर खेलने हैं। इसलिए उस मैदान बारे में उनका ज्ञान अमूल्य होगा।'

    ये भी पढ़ें: Afg vs NZ Test: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट के लिए अफगानिस्‍तान टीम का एलान! भारत में खेला जाएगा मुकाबला