Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mashrafe Mortaza: बांग्लादेश में हालात बेकाबू, पूर्व क्रिकेट कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर पर आगजनी; शेख हसीना से है खास कनेक्शन

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 08:43 AM (IST)

    Mashrafe Mortaza बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद शेख हसीना ने अपना देश भी छोड़ दिया। शेख हसीना के इस फैसले के बाद बांग्लादेश में अभी भी हिंसा का माहौल है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा के घर में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और फिर घर को जला दिया गया। बता दें कि मशरफे शेख हसीना के बेहद करीबी माने जाते हैं।

    Hero Image
    Mashrafe Mortaza: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा का जला दिया घर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mashrafe Mortaza। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद शेख हसीना ने अपना देश भी छोड़ दिया। अभी भी बांग्लादेश में हालात बेकाबू हैं। हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा के घर में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और फिर घर को जला दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मशरफे शेख हसीना के बेहद करीबी माने जाते हैं, जो भारी विरोध और हंगामे के बीच इस्तीफा देकर आनन-फानन में बांग्लादेश छोड़कर लंदन की उड़ान भर चुकी हैं।

    मुर्तजा खुलना डिवीजन में नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं, उन्होंने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए आम चुनावों के दौरान अवामी लीग (Awami League) के उम्मीदवार के रूप में लगातार दूसरी बार सीट जीती थी। 

    Mashrafe Mortaza: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा का  जला दिया घर

    बांग्लादेशी मीडिया ने रिपोर्ट किया कि प्रदर्शकारियों ने पूर्व बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर पर हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया, जब शेख हसीना भारी छात्र प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर चली गईं।

     यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अब महिला टी-20 विश्व कप होना मुश्किल, 3 से 20 अक्टूबर तक करनी है मेजबानी

    क्रिकेट से रिटायर होने के बाद मशरफे मुर्तजा ने साल 2018 में राजनीति में कदम रखा और शेख हसीना की अवामी लीग में शामिल हुए। उन्होंने नाराइल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में जीत हासिल की।

    इस बीच शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद मशरफे मुर्तजा के घर में आग लगाई गई। इसके अलावा हिंसक तत्वों ने जिले में स्थित आवामी लीग के कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया है। वहीं जिले में पार्टी के प्रेसिडेंट सुभाष चंद्र बोस के घर में तोड़फोड़ की गई है। इतना ही नहीं, भीड़ ने ढाका में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास गणभवन के आलीशान परिसर में बिना किसी विरोध के धावा बोल दिया और यहां तक की कुर्सी और टीवी लेकर भाग गए।

    Mashrafe Mortaza का क्रिकेट करियर

    मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 117 मैचों में कप्तानी की। इसके अलावा उन्होंने 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 मैच खेले। 36 टेस्ट मैचों में, उन्होंने बल्लेबाजी में 797 रन और गेंदबाजी में 78 विकेट अपने नाम किए। वनडे मैचों में उनके नाम 270 विकेट और 1787 रन हैं। टी20 में उन्होंने 42 विकेट और 377 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: Bangladesh violence: बांग्लादेश सीमा से भारत को कितना खतरा, क्या है भारत सरकार की तैयारी? यहां पढ़ें सबकुछ