लद गए इन 5 IND प्लेयर्स के दिन, सेलेक्टर्स सुना चुके हैं नो एंट्री का फरमान, कभी भी कर देंगे संन्यास का एलान!
Five Indian Players Who can announce Retirement भारतीय टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। टेस्ट हो या फिर वनडे हर फॉर्मेट में भारतीय सेलेक्टर्स ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप की टीम को लेकर काफी हद पिक्चर क्लियर कर दी है। एशियन गेम्स 2023 में चुने जाने के बाद कई युवा प्लेयर्स का विश्व कप खेलने का सपना चकनाचूर हुआ है। वहीं, कुछ अनुभवी खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अब भी टीम इंडिया में कमबैक होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
हालांकि, सेलेक्टर्स ने टेस्ट और वनडे टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना शुरू कर दिया है, जिसका सीधा सा मतलब यह है कि कई सीनियर प्लेयर्स के लिए भारतीय टीम के दरवाजे लगभग हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। ऐसे ही पांच प्लेयर्स के बारे में आइए आपको बताते हैं, जो कभी भी संन्यास का एलान कर सकते हैं।
1. ईशांत शर्मा
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के बाद यह बात साफ हो गई है कि भारतीय सेलेक्टर्स ईशांत शर्मा से अब आगे देखना चाहते हैं। यही वजह है उनके अनुभव के ऊपर मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ी को तरजीह मिली है। व्हाइट बॉल की क्रिकेट से पहले ही ईशांत का नाता टूट चुका है, लेकिन अब टेस्ट में भी उनके लिए दरवाजे बंद होते दिखाई दे रहे हैं।
2. अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2017 में खेला था। इसके बाद से अमित का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं रहा, जिसके दम पर वह टीम इंडिया का दरवाजा दोबारा से खटखटा सकें। यही वजह है कि अमित उन खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आते हैं, जो काफी जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
3. ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा के लिए वनडे और टी-20 टीम के दरवाजे काफी पहले बंद हो चुके थे। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी अब साहा को मौके नहीं दिए जा रहे हैं। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बावजूद साहा को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम में नहीं चुना गया था और उनके ऊपर केएस भरत को तरजीह मिली थी। यानी साफ है कि भारतीय सेलेक्टर्स साहा को अब टेस्ट टीम में भी नहीं चाहते हैं।
4. पीयूष चावला
पीयूष चावला की फिटनेस हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है। पीयूष आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आए थे और उन्होंने गेंद से अच्छा प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, स्पिन गेंदबाजों का जिक्र जब होता है, तो शायद ही सेलेक्टर्स के दिमाग में पीयूष का नाम अब कभी आता होगा। पीयूष ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 11 साल पहले यानी 2012 में खेला था।
5. केदार जाधव
केदार जाधव के लिए भी टीम इंडिया में वापसी की राह अब बेहद मुश्किल नजर आती है। केदार 38 साल के हो चुके हैं और उनका प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनों से ही कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2023 में आरसीबी की टीम में केदार को मौका मिला था, लेकिन उन्होंने वहां भी निराश किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।