साल 2023 में रहा भारतीय बल्लेबाजों का वर्ल्ड क्रिकेट में दबदबा, Shubman Gill के बल्ले से निकले सर्वाधिक रन; जानिए किस नंबर पर रहे कोहली-रोहित
साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली रहे। कोहली ने इस साल खेले 35 मैचों में 2048 रन बनाए। कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। विराट ने इस साल सचिन तेंदुलकर का वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी चकनाचूर किया। शुभमन गिल इस लिस्ट में टॉप पर रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यादगार बनते-बनते रह गया। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में क्रिकेट तो लाजवाब खेली, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी। पूरी दुनिया में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा और कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा से खासा प्रभावित किया। आइए आपको बताते हैं इस साल कौन से रहे वो पांच बल्लेबाज, जिनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले सबसे ज्यादा रन।
1. शुभमन गिल
इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल टॉप पर रहे। गिल के बल्ले से इस साल 48 मैचों की 52 पारियों में कुल 2154 रन निकले। गिल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में भी काफी शानदार रहा।
2. विराट कोहली
साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली रहे। कोहली ने इस साल खेले 35 मैचों में 2048 रन बनाए। कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। विराट ने इस साल सचिन तेंदुलकर का वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी चकनाचूर किया।
3. डेरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस साल खेले 50 मैचों में 1988 रन बनाए। विश्व कप में डेरिल मिचेल का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा।
4. रोहित शर्मा
वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्लेबाजी से खूब धूम मचाने वाले रोहित शर्मा साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे। हिटमैन ने इस साल खेले 39 मैचों में 1800 रन कूटे और भारत को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई।
5. ट्रेविस हेड
साल 2023 ट्रेविस हेड के लिए बल्ले से खास रहा। हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाया। इस साल हेड ने कुल 42 मैच खेले और उनके बल्ले से 1698 रन निकले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।