PSL के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा, Catherine Dalton बनीं Multan Sultans की फास्ट बॉलिंग कोच
पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में पहली बार महिला कोच की एंट्री हुई है। मुल्तान सुल्तांस की टीम ने आयरलैंड की कैथरीन डाल्टन को आने वाले सीजन के लिए बतौर फास्ट बॉलिंग कोच टीम से जोड़ा है। डाल्टन मुल्तान की तेज गेंदबाजी को धारदार बनाने का काम करेंगी। पीएसएल में पहली बार किसी किसी महिला खिलाड़ी को कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में पहली बार महिला कोच की एंट्री हुई है। मुल्तान सुल्तांस की टीम ने आयरलैंड की कैथरीन डाल्टन को आने वाले सीजन के लिए बतौर फास्ट बॉलिंग कोच टीम से जोड़ा है। डाल्टन मुल्तान की तेज गेंदबाजी को धारदार बनाने का काम करेंगी। पीएसएल में पहली बार किसी किसी महिला खिलाड़ी को कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुल्तान की कोच होंगी डाल्टन
पाकिस्तान सुपर लीग के आने वाले सीजन के लिए मुल्तान सुल्तांस ने कैथरीन डाल्टन को टीम का फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। पीएसएल में पहली बार किसी महिला खिलाड़ी की बतौर कोच एंट्री हुई है। इंग्लैंड में जन्मीं डाल्टन आयरलैंड की ओर से चार वनडे और चार टी-20 मुकाबले खेल चुकी हैं। डाल्टन के पास कोचिंग का अनुभव मौजूद है और वह पाकिस्तान आकर अंडर-19 के खिलाड़ियों को ट्रेन कर चुकी हैं। यही वजह है कि मुल्तान की टीम ने आयरलैंड की इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया है।
दीपक चाहर के साथ भी कर चुकी हैं काम
कैथरीन डाल्टन के पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है। वह यूके में नेशनल फास्ट बॉलिंग एकेडमी की कोच रह चुकी हैं। कैथरीन ने दीपक चाहर के साथ भी काम किया है। मुल्तान सुल्तांस द्वारा कोच की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर डाल्टन ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि वह टीम के कई प्लेयर्स के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं और वह टीम से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
शानदार रहा था मुल्तान के लिए आखिरी सीजन
मुल्तान सुल्तांस का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद शानदार रहा था। टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम को लाहौर कलंदर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। मुल्तान की टीम इससे पहले साल 2021 में पीएसएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।