Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Father's Day 2023: फादर्स डे पर इमोशनल हुए सचिन तो हार्दिक-केएल समेत इन क्रिकेटर्स का खास पोस्ट भी हुआ वायरल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 03:50 PM (IST)

    Fathers Day 2023 Sachin Tendulkar Hardik Pandya KL Rahul Post Viral। दुनियाभर में आज यानी 18 जून 2023 को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा हैं। लोग फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के प्रति अपने प्रेम को जाहिर कर स्पेशल स्टोरी और पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

    Hero Image
    Father's Day 2023 के मौके पर इन क्रिकेटर्स के पोस्ट हुए वायरल

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Father's Day 2023 Sachin Tendulkar Hardik Pandya KL Rahul Post Viral। दुनियाभर में आज यानी 18 जून 2023 को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। लोग फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के प्रति अपने प्रेम को जाहिर कर स्पेशल स्टोरी और पोस्ट शेयर कर रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर क्रिकेट जगत के दिग्गज भी फादर्स डे पर अपने पिता की तस्वीरें शेयर कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कुछ अपने पिता को इस दिन पर काफी मिस कर रहे हैं, क्योंकि वह इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है।

    इस वायरल पोस्ट में सचिन अपने पिता को याद करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके अलावा केएल राहुल की पोस्ट की गई दो तस्वीरें ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कैसे क्रिकेटर्स ने फादर्स डे पर अपने पिता को विश किया।

    Father's Day 2023 के मौके पर इन क्रिकेटर्स के पोस्ट हुए वायरल

    दरअसल, फादर्स डे 2023 के मौके पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर( Sachin Tendulkar) ने ट्विटर अंकाउट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। सचिन ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर को याद करते हुए लिखा, ''मेरे पिता प्यार करने वाले थे, सख्त नहीं। उन्होंने डरने की बजाय प्यार से काम लिया। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे लिए दुनिया का मतलब वही थे। उनकी सोच, पालन-पोषण के उनके विचार अपने समय से बहुत आगे थे। तुम्हारी याद आती है बाबा मिस यू।''

    केएल राहुल की पोस्ट ने जीता लोगों का दिल

    बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने पिता और ससुर जी सुनील शेट्टी की तस्वीरें शेयर की। इस पोस्ट पर कैप्शन राहुल ने लिखा, ''मेरे जीवन के दो सबसे महत्वपूर्ण पुरुषों के प्यार, ज्ञान, शक्ति और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं।''

    हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य के साथ तस्वीर की शेयर

    हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे अगस्त्य के साथ तस्वीर शेयर की। हार्दिक ने लिखा, 'कुछ दिन बाकी दिन से अलग होते है, खासकर जब मेरे पास अगु होता है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

    सूर्यकुमार यादव ने पिता को बताया सुपर हीरो

    टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे है। उन्होंने इस दौरान  अपने पिता को अपनी लाइफ का रियल हीरो बताया और उनके लिए सबकुछ करने को लेकर धन्यवाद कहा।