Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरहान अहमद ने रचा इतिहास, तोड़ा 159 साल पुराना रिकॉर्ड; 16 साल के गेंदबाज ने चटकाए 10 विकेट

    इंग्लिश क्रिकेटर फरहान अहमद ने 16 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। काउंटी क्रिकेट में उन्‍होंने 10 विकेट चटकाए। इसके साथ ही फरहान अहमद ने 159 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फरहान अहमद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 चटकाने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्‍होंने डब्ल्यूजी ग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 03 Sep 2024 05:08 AM (IST)
    Hero Image
    फरहान अहमद ने तोड़ा रिकॉर्ड। इमेज- नॉटिंघमशायर एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्लिश क्रिकेटर फरहान अहमद ने 16 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। काउंटी क्रिकेट में उन्‍होंने 10 विकेट चटकाए। इसके साथ ही फरहान अहमद ने 159 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए फरहान अहमद ने सरे के खिलाफ मैच में 10 शिकार किए। फरहान को पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 सफलताएं मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल में किया यह कारनामा

    • इसके साथ ही फरहान अहमद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 चटकाने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी बन गए हैं।
    • उन्‍होंने डब्ल्यूजी ग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डब्ल्यूजी ग्रेस ने साल 1865 में 10 विकेट झटके थे।
    • उन्‍होंने 16 साल 340 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
    • दूसरी ओर फरहान अहमद ने 16 साल 191 दिन की उम्र में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
    • इतना ही नहीं फरहान 5 विकेट हॉल लेने वाले भी सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी बन गए हैं।

    ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: पाकिस्‍तानी दिग्‍गज ने कर दी बाबर आजम और वीरेंद्र सहवाग की तुलना, खराब प्रदर्शन पर लगाई लताड़

    घरेलू क्रिकेट में फरहान का प्रदर्शन

    करियर की बात करें तो फरहान ने अब तक 2 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान 3 पारियों में उन्‍होंने 23.38 की औसत और 2.87 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए हैं। 10/217 एक मैच में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

    फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्‍होंने अब तक 13 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा 1 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 1 विकेट है। फरहान इंग्लिश इंटरनेशनल क्रिकेटर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं। रेहान ने अपने करियर में अब तक 4 टेस्ट, 6 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

    ये भी पढ़ें: Suresh Raina के फूफा के हत्‍यारों को कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा, 12 दोषियों को उम्रकैद; साथ ही जुर्माना भी लगाया