Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC India Squad: सबकुछ करके भी सेलेक्टर्स का भरोसा नहीं जीत सके KL Rahul, स्टार बैटर को ड्रॉप किए जाने पर फूटा फैन्स का गुस्सा

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 06:01 PM (IST)

    टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम से केएल राहुल को नजरअंदाज कर दिया गया है। राहुल के ऊपर विश्व कप टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर तरजीह दी गई है। हालांकि राहुल की हालिया फॉर्म काफी अच्छी चल रही है लेकिन इसके बावजूद वह सेलेक्टर्स का भरोसा नहीं जीत सके। आईपीएल 2024 में राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है।

    Hero Image
    KL Rahul: केएल राहुल को ड्रॉप किए जाने पर भड़के फैन्स।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। कई अनुभवी प्लेयर्स की टी-20 टीम में वापसी हुई है, तो कई खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम केएल राहुल का है। राहुल आईपीएल 2024 में बल्ले से धमाल मचाने के बाद भी सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे। राहुल को ड्रॉप किए जाने पर सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

    केएल राहुल को किया गया ड्रॉप

    टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में केएल राहुल को नजरअंदाज किए जाने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला रहा। राहुल के ऊपर विश्व कप टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर तरजीह दी गई है। हालांकि, राहुल की हालिया फॉर्म काफी अच्छी चल रही है, लेकिन इसके बावजूद वह सेलेक्टर्स का भरोसा नहीं जीत सके।

    यह भी पढ़ें- T20 WC India Squad: IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई भारतीय टीम? टूर्नामेंट में रंग जमाने वाले इन 5 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

    आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाल रहे राहुल इस सीजन अब तक खेले 9 मैचों में 42 की औसत और 144.27 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 378 रन ठोक चुके हैं। राहुल के बल्ले से 3 फिफ्टी निकल चुकी है और उनका स्ट्राइक रेट भी इस सीजन काफी बेहतर नजर आया है।

    रिंकू-गिल का भी कटा पत्ता

    केएल राहुल ही नहीं, बल्कि रिंकू सिंह और शुभमन गिल को भी टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। रिंकू और गिल को मुख्य 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है।

    पंत-सैमसन को मिला मौका

    विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर सेलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है। पंत का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अब तक उम्दा रहा है। वहीं, राजस्थान की कप्तानी कर रहे सैमसन ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया है। संजू इस साल खेले 9 मैचों में 161.09 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 385 रन कूट चुके हैं।