'टीम इंडिया या डिलीवरी ब्वॉय?' वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की नई ट्रेनिंग किट पर बने मजेदार मीम्स
भारतीय टीम की नई ट्रेनिंग किट नारंगी रंग की है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर गुरुवार को टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इस नई जर्सी में नजर आए। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हुई भारतीय टीम की तस्वीर ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली एक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉयज से मिलती जुलती लग रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने गुरुवार, 5 अक्टूबर को 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई ट्रेनिंग किट का अनावरण किया। यह तब हुआ जब मेजबान टीम रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने उद्घाटन से पहले अपने नेट सेशन के लिए मैदान पर आई।
भारतीय टीम की नई ट्रेनिंग किट नारंगी रंग की है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर गुरुवार को टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इस नई जर्सी में नजर आए। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हुई भारतीय टीम की तस्वीर ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली एक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉयज से मिलती जुलती लग रही है।
2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी बदली थी जर्सी
गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के दौरान नारंगी रंग की जर्सी का उपयोग किया था। दरअसल, मैच के दौरान दोनों टीमों की जर्सी नीले रंग की हो रही थी। इस पर भारत ने अलग दिखने के लिए नारंगी रंग की जर्सी पहनी थी।
मैच के दौरान दो रंग की जर्सी रखने की अवधारणा क्लब फुटबॉल से उत्पन्न हुई है। खेलों में, नारंगी एक महान रंग है, क्योंकि यह अक्सर ताकत और सहनशक्ति का प्रतीक है। अब इस जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं।
यहां देखें सोशल मीडिया पर किए गए मजेदार पोस्टः-
Team India in the practice session in the new training kit. pic.twitter.com/BMLx86GunD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।