Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टीम इंडिया या डिलीवरी ब्वॉय?' वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की नई ट्रेनिंग किट पर बने मजेदार मीम्स

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 08:05 PM (IST)

    भारतीय टीम की नई ट्रेनिंग किट नारंगी रंग की है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर गुरुवार को टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इस नई जर्सी में नजर आए। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हुई भारतीय टीम की तस्वीर ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली एक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉयज से मिलती जुलती लग रही है।

    Hero Image
    नई ट्रेनिंग जर्सी में नजर आई टीम इंडिया।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने गुरुवार, 5 अक्टूबर को 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई ट्रेनिंग किट का अनावरण किया। यह तब हुआ जब मेजबान टीम रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने उद्घाटन से पहले अपने नेट सेशन के लिए मैदान पर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम की नई ट्रेनिंग किट नारंगी रंग की है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर गुरुवार को टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इस नई जर्सी में नजर आए। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हुई भारतीय टीम की तस्वीर ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली एक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉयज से मिलती जुलती लग रही है।

    2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी बदली थी जर्सी

    गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के दौरान नारंगी रंग की जर्सी का उपयोग किया था। दरअसल, मैच के दौरान दोनों टीमों की जर्सी नीले रंग की हो रही थी। इस पर भारत ने अलग दिखने के लिए नारंगी रंग की जर्सी पहनी थी।

    मैच के दौरान दो रंग की जर्सी रखने की अवधारणा क्लब फुटबॉल से उत्पन्न हुई है। खेलों में, नारंगी एक महान रंग है, क्योंकि यह अक्सर ताकत और सहनशक्ति का प्रतीक है। अब इस जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं।

    यहां देखें सोशल मीडिया पर किए गए मजेदार पोस्टः-