IND vs AFG: फैन्स ने किया Naveen Ul Haq का जीना दुश्वार, मैदान में गूंजा Kohli-Kohli के नाम का शोर- VIDEO
आईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई आपसी झड़प तो आपको याद ही होगी। विराट और नवीन बीच मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ गए थे। इसके बाद से जब भी यह दोनों क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ ग्राउंड पर उतरते हैं तो माहौल देखने लायक होता है। ऐसा ही कुछ नजारा भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई आपसी झड़प तो आपको याद ही होगी। विराट और नवीन बीच मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ गए थे। इसके बाद से जब भी यह दोनों क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ ग्राउंड पर उतरते हैं, तो माहौल देखने लायक होता है। ऐसा ही कुछ नजारा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। विराट के होमग्राउंड पर दिल्ली के फैन्स ने नवीन उल हक का जीना दुश्वार कर दिया। नवीन जैसे ही बल्ला थामकर मैदान पर उतरे, उसके साथ ही पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नाम से गूंज उठा।
नवीन का हुआ जीना दुश्वार
दरअसल, 49वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्ला थामकर नवीन उल हक अगले बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे। नवीन के ग्राउंड में प्रवेश करते ही पूरे स्टेडियम में कोहली-कोहली नाम के नारे लगने लगे। नवीन जब बल्लेबाजी भी कर रहे थे कि तब भी फैन्स कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
The whole Stadium chanting "Kohli, Kohli, Kohli" when Naveen Ul Haq came to bat in Delhi.pic.twitter.com/0DpYdZrDhR
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 11, 2023
आईपीएल में हुई थी लड़ाई
विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच आईपीएल 2023 में जमकर कहासुनी हुई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान नवीन और कोहली एक-दूसरे से बीच मैदान पर भिड़ गए थे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मैच के बाद हाथ मिलाते वक्त भी नवीन और कोहली उलझते हुए नजर आए थे। इसी मुकाबले में विराट लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर से भी भिड़ गए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: Omarzai का स्टंप उखाड़कर Hardik Pandya ने मनाया 'वाइल्ड सेलिब्रेशन', बर्थडे ब्वॉय का वीडियो वायरल
हशमतुल्लाह शाहिदी ने खेली शानदार पारी
अफगानिस्तान की ओर से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की शानदार पारी खेली। शाहिदी ने 88 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया। शाहिदी ने उमरजई के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 121 रन जोड़े और अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं, उमरजई ने 62 रन का योगदान दिया, जिसके चलते 50 ओवर में अफगानिस्तान की टीम स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 272 रन लगाने में सफल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।